अलवर

महिला टीचर ने स्कूल में मचाया बवाल, प्रिंसिपल की गिरेबां पकड़कर बोली- CM भजनलाल और भूपेंद्र यादव से मेरी जानकारी

राजस्थान के एक स्कूल में सरकारी महिला टीचर ने दबंगई करते हुए हेड मास्टर की गिरेबां पकड़ ली। जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अलवरJul 07, 2024 / 01:26 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के अलवर जिले से एक सरकारी महिला शिक्षिका की दबंगई सामने आई है। जहां जिले के मालाखेड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नंगली जोगा में महिला टीचर से स्कूल में कार्यरत अन्य शिक्षक और ग्रामीण काफी परेशान है। बताया जा रहा है कि महिला टीचर नेताओं से सांठ-गांठ बताते हुए आए दिन धमकाने का काम करती है। हाल ही में आरोपी महिला टीचर का अन्य शिक्षकों को धमकाने और जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।
इस महिला टीचर से तंग आकर ग्रामीणों और स्टूडेंट्स ने शनिवार को स्कूल के गेट पर तालाबंदी की और शिक्षा विभाग से उसे हटाने की मांग की। जिसके बाद विभाग के सामने पूरा मामला आने के बाद डीईओ नेकीराम ने उसे सस्पेंड कर दिया।

ग्रामीणों ने महिला टीचर पर लगाए आरोप

सरपंच और ग्रामीणों ने महिला टीचर ममता मीणा पर आरोप लगाया कि वह शराब पीकर स्कूल में आती है। आए दिन स्कूल में स्टाफ को धमकाती नजर आती है। इतना ही नहीं उसने गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को देशी कट्टा मंगवाने को कहा। टीचर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से कहा कि किसी को मारना है और खुद भी मरना है। ममता मीणा ने शनिवार को हेड मास्टर का गला पकड़ लिया।

हेडमास्टर की पकड़ ली गिरेबां

स्कूल के हेड मास्टर रामनिवास यादव ने जब मैंने ममता मीणा को कहा कि आप महिला हैं, ऐसा करना सही नहीं है। बच्चों पर गलत असर पड़ता है। इस पर हेड मास्टर से झगड़ने लग गई। हेड मास्टर का कहना है कि ममता ने उनका गिरेबां पकड़ लिया और वह कुछ नहीं कर सका, महिला होने के कारण चुप हो गया। उसे समझाने का प्रयास किया। फिर स्कूल की दूसरी टीचर प्रिया शर्मा के साथ बदसलूकी की। उसे भी धमकाया और कहा कि तेरा यहां आना छुड़वा दूंगी।

भजनलाल और भूपेंद्र यादव से अच्छी जानकारी

तृतीय श्रेणी की टीचर ममता मीणा लक्ष्मणगढ़ के इसवाना गांव की रहने वाली है। ममता मीणा तलाकशुदा है। वह शनिवार को सुबह करीब सवा 8 बजे खुद की लग्जरी कार से स्कूल पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि कल उसने हद पार कर दी। हर किसी को धमकाने लगी। स्कूल के बरामदे में ही बार-बार थूकती रही। कोई उसे टोकता है तो उल्टा धमकाने लगी। वह यह भी कहती है कि सरकार उसकी जेब में है। सीएम भजनलाल और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को अच्छे से जानती है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बारिश का आंकड़ा औसत से अधिक पहुंचा, अब 9 जुलाई से इन 13 जिलों में होगी भारी बारिश

संबंधित विषय:

Hindi News / Alwar / महिला टीचर ने स्कूल में मचाया बवाल, प्रिंसिपल की गिरेबां पकड़कर बोली- CM भजनलाल और भूपेंद्र यादव से मेरी जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.