अलवर. दीपावली से पहले आनी वाली धनतेरस के लिए अलवर के बाजार में जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। पिछले दो सालों से कोरोना के चलते भले ही ग्राहकी कम रही हो, लेकिन इस बार धनतेरस का योग दो दिन होने से बाजार में व्यापार दोगुना होगा। इस बार धनतेरस शनिवार व रविवार को मनाई जा रही है जिससे व्यापारियों और ग्राहकों में भी खासा उत्साह है। जिले के सभी जगह दुकानों को सजाया गया हैं, ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई स्कीम लाई गई हैं। इस बार बाजार में लक्ष्मी की कृपा होगी और धन बरसेगा।
बाजार में ग्राहकों की मांग के अनुसार नए नए प्रोडेक्टस आए हुए हैं जो लोगों को पसंद भी आ रहे हैं। धन तेरस के लिए ऑटोमोबाइल, रियल स्टेट, ज्वैलरी, इलक्ट्राेनिक्स आईटम की एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं जिनकी डिलीवरी होनी बाकी है। व्यापारी इतने व्यस्त हैं कि घर जाने का समय भी नहीं मिल रहा है तथा अतिरिक्त श्रमिक और कर्मचारी लगाए गए हैं।
दो दिन जमकर होगी खरीददारी सर्राफा व्यापार कमेटी के अध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि दो दिन की धनतेरस व्यापारियों के लिए फायदेमंद है। एक ही दिन धनतेरस होेने से सुबह से शाम तक लोग खरीददारी करते हैं, ऐसे में कुछ ग्राहकों को समय नहीं देने से वह वापस लौट जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। शनिवार व रविवार दोनों ही दिन ग्राहक खरीददारी कर सकते हैं। इस बार चांदी के लक्ष्मी गणेश के साथ साथ चांदी के डिनर सेट, जग सेट , बाउल सेट व ड्राइ फ्रूट सैट खास तौर से लाए गए हैं। सोने व चांदी के भाव पिछले महिनों के मुकाबले कम है। इसलिए ग्राहकी अच्छी है।
सर्राफा के चांदी के सिक्के हैं खास ग्राहकों को दीपावली पूजन के लिए असली चांदी के सिक्के मिले, इसके लिए सर्राफा व्यापार कमेटी की ओर से चांदी के सिक्के निकाले गए हैं। जो कि 99. 60 प्रतिशत चांदी के हैं। ये सिक्के 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम व 100 ग्राम में हैं। इनकी कीमत 6200 रुपए तक है। धनतेरस पर इनकी मांग लगातार बनी हुई है।
स्टीम वाश वाशिंग मशीन व मोबाइल कंट्रोल रेफि्रजेरटर की मांग
कोरोना के दौरान बीमारी से बचने के लिए बैक्टीरिया मुक्त कपडों की मांग ज्यादा रही। इस बार खास तौर से स्टीम वॉश वाशिंग मशीन की मांग ज्यादा है। भगत सिंह चौराहा पर इलेक्ट्रोनिक्स आइटमों के विक्रेता अशोक गुप्ता ने बताया कि इस बार धनतेरस के लिए करीब 160 आइटमों की डिलीवरी के आर्डर मिल गए हैं। इस बार हाई प्रोडेक्टस की मांग ज्यादा है। एलईडी में 43 इंच से लेकर 75 इंच का टीवी पसंद किया जा रहा है। रेफ्रीजरेटर में 400 से 800 लीटर की मांग है। इसमें ज्यादा सामान रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मोबाइल से कंट्रोल होने वाले एसी और रेफ्रीजरेटर बहुत पसंद किए जा रहे हैं। बिजली की बचत के लिए हाॅट एंड कोल्ड एसी भी आए हुए हैं।
रेडीमेड गारमेंट में इंडों वेस्टर्न पैटर्न छाया रेडीमेड बाजार में भी धनतेरस की तैयारियों जोरों पर है। दीपावली पर युवाओं को ट्रेडिशनल कुर्ता पायजामा के साथ साथ पेंट और कुर्ता पसंद आ रहा है, दुकानों पर इसकी झलक देखी जा सकती है। इसके साथ ही इंडो वेस्टर्न पैटन पर धोती कुर्ता व कुर्ता पर जेकेट खूब बिक रही है। रेडीमेड गारमेंट के विक्रेता रवि जुनेजा ने बताया कि युवाओं को टी शर्ट से ज्यादा कॉटन शर्टस व सदाबहार जींस पसंद आ रही है। बालिकाओं को शरारा सेट विद दुपट्टा पसंद आ रहा है।
ओवर ,कूकर व इडली स्टैंड की मांग, बर्तनों का दोगुना स्टॉक आया
अलवर शहर के बजाजा बाजार में धन तेरस से पहले रौनक देखते ही बन रही है। बर्तनों की दुुकान पर दोगुना स्टॉक आया हुआ है। बर्तन विक्रेता महबूब खान ने बताया कि दो साल बाद बाजार में बर्तनों की अच्छी खरीददारी होने वाली है। स्टीन लेस स्टील के साथ साथ तांबे व पीतल के बर्तनों की मांग हैं। कूकर, ओवन के साथ साथ इडली स्टैंड, बर्तन स्टैंड, पानी का कैंपर खूब पसंद किया जा रहा है। भगवान की पूजा के लिए पीतल व तांबे के बर्तन लिए जा रहे हैं।
दुपहिया और चौपहिया वाहनों की जमकर बिक्री
अलवर में इस बार दुपहिया और चौपहिया वाहनों की बिक्री धनतेरस पर अच्छी होने की उम्मीद है। इस बार एक पखवाड़े से दुपहिया और चौपहिया वाहनों की बुकिंग हो रही है।