अलवर

अलार्म सिस्टम में शॉर्ट सर्किट से बैंक शाखा में आग लगी

अलवर. शहर तिजारा फाटक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा शिवाजी पार्क में मंगलवार रात अलार्म सिस्टम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे बैंक शाखा का फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक उपकरण और कुछ दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग से बैंक में रखे कैश और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

अलवरApr 29, 2020 / 10:51 pm

Prem Pathak

अलार्म सिस्टम में शॉर्ट सर्किट से बैंक शाखा में आग लगी,अलार्म सिस्टम में शॉर्ट सर्किट से बैंक शाखा में आग लगी,अलार्म सिस्टम में शॉर्ट सर्किट से बैंक शाखा में आग लगी

अलवर. शहर तिजारा फाटक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा शिवाजी पार्क में मंगलवार रात अलार्म सिस्टम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे बैंक शाखा का फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक उपकरण और कुछ दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग से बैंक में रखे कैश और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
बैंक शाखा के मैनेजर दिनकर शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को स्टॉफ बैंक बंद कर घर चला गया। पीछे से अलार्म सिस्टम में शार्ट सर्किट होने से बैंक के अंदर आग लग गई। रातभर आग सुलगती रही, जिससे कि बैंक का फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, वायरिंग और कुछ दस्तावेज जलकर राख हो गए। बुधवार सुबह जब कर्मचारी ने बैंक को खोला तो अंदर धुआं ही धुआं दिखाई दिया। जिससे बैंककर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना तुरंत दमकल और पुलिस को दी गई। साथ ही बैंक उच्चाधिकारियों को भी घटना के बारे में अवगत कराया गया। कुछ ही देर में पुलिस व दमकल मौके पर पहुंच गई। करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना के सम्बन्ध में शिवाजी पार्क थाने में रिपोर्ट दज करा दी गई है।
फायर सेफ्टी कैबिनेट में रखा होता है कैश
बैंक मैनेजर दिनकर शर्मा ने बताया कि आग से बैंक शाखा में रखे कैश और जरुरी दस्तावेजों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बैंक में कैश और जरुरी दस्तावेज फायर सेफ्टी कैबिनेट में रखे होते हैं। वहां तक आग नहीं पहुंची थी। यदि आग वहां पहुंच भी जाती तो कैश और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता।
यूपीएस में चालू रहती है पावर
मैनेजर शर्मा ने बताया कि बैंक शाखा बंद करने के दौरान बिजली सप्लाई को बंद कर दिया जाता है। सेफ्टी अलार्म और सीसीटीवी कैमरों के लिए यूपीएस में पावर चालू रहती है। इसी पावर सप्लाई के कारण ही सेफ्टी अलार्म सिस्टम में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे बैंक में आग लग गई। बैंक का पूरे सामान का इंश्योरेंस है। जल्द ही बैंक शाखा को चालू कर दिया जाएगा।
आग की लपटें उठ रही थी
इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सहायक दमकल अधिकारी अमित कुमार मीणा ने बताया कि बुधविहार दमकल केंद्र पर फोन आया था। वहां जाकर देखा तो आग की लपटें उठ रही थी और धुआं था। कर्मचारी के अंदर नहीं घुस पा रहे थे। दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। बैंक शाखा में आग रात को ही लग गई थी। फायर अलार्म सिस्टम या तो एक्टिव नहीं था या खराब था, जिसके कारण उन्हें रात को इसकी सूचना नहीं मिल पाई। यदि रात को ही आग की सूचना मिल जाती तो बैंक में इतना नुकसान नहीं होता।

Hindi News / Alwar / अलार्म सिस्टम में शॉर्ट सर्किट से बैंक शाखा में आग लगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.