आमजन की कदमताल से विकास को लगाएंगे पंख अलवर. जिले में विकास की अपार क्षमता है, सब मिलकर टीम वर्क से अलवर जिले के विकास को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। नए साल में प्रशासन का संकल्प रहेगा कि जिलावासियों की हर समस्या का निराकरण हो। युवाओं को रोजगार के अवसर मिले, व्यापारी, किसान, महिलाओं की समस्याओं का अंत हो। नव वर्ष में जिले का हर व्यक्ति सहयोग का संकल्प ले तो विकास के सौपान तय होंगे ही, समस्याओं का भी सहजता से निदान हो सकेगा। प्रशासन के साथ जनता भी कदमताल कर जिले को समस्या मुक्त करने में सहयोग दें।
इंद्रजीत सिंह, जिला कलक्टर अलवर
इंद्रजीत सिंह, जिला कलक्टर अलवर
जिले में भयमुक्त वातावरण बनाएंगे अलवर. नए साल में पुलिस प्रशासन का आमजन को भयमुक्त प्रशासन देने का संकल्प है। जिले में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के सख्ती से प्रयास किए जाएंगे। जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए जनता का भी सहयोग लिया जाएगा। हमारी अपेक्षा है कि नए साल में आमजन पुलिस का सहयोग करते रहेंगे। कैमरा और किरायदारों के वेरिफिकेशन में पुलिस आमजन का सहयोग लेगी। जिससे अपराध की रोकथाम हो सके।
राजेन्द्र सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।
राजेन्द्र सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।