शहर के कचहरी रोड, स्वर्ग रोड, शिवाजी पार्क और वीरा गार्डन इलाके में सोमवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इसके बाद जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उत्तमसिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ और डीएसपी (उत्तर) नरेश शर्मा सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी जगह पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही इलाके में कफ्र्यू लगाने की कार्ययोजना तैयार की।’
इसके बाद शाम को प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने वाहनों से शहर कोतवाली, शिवाजी पार्क, एनईबी, अरावली विहार थाना इलाकों में राउण्ड लिया। बेवजह घरों से बाहर घूम रहे लोगों को घरों में रहने के लिए समझाइश की गई। इस दौरान शहर के सभी थानाधिकारी, क्यूआरटी और थानों का जाप्ता मौजूद रहा।
,कफ्र्यू के निर्देशों की पालना करे जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने आमजन से कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में कफ्र्यू के निर्देशों की पालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आमजन से अपील है कि वह किसी भी सूरत में किसी भी प्रकार का कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में आवागमन नहीं करें। आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है उसका सदुपयोग करें। मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य रूप से रखें। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले। केवल मेडिकल इमरजेंसी से सम्बन्धित व्यक्ति, दवाई की दुकानों से सम्बन्धित व्यक्ति, माल वाहक वाहन, अनुमत उद्योगों में काम करने वाले व्यक्ति ही घर से बाहर जा सकेंगे। इन निर्देशों की पालना नहीं करने वाले व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार विधि सम्वत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा वाहन जब्त कर लिया जाएगा।