24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिलीसेढ़ से अलवर शहर को दो नहरों से जल्द मिलेगा पानी, मंत्री ने संभाली कमान  

सिलीसेढ़ से शहर आ रही दो नहरों का पानी जल्द आने की उम्मीद बंधी है। इसकी कमान अब खुद वन मंत्री संजय शर्मा ने संभाल ली है। वह जल संसाधन खंड के अधिकारियों के साथ नहर के अतिक्रमण का सर्वे करेंगे और उसके बाद अस्थाई अतिक्रमण हटवाकर उसकी मरम्मत करवाएंगे।

2 min read
Google source verification

सिलीसेढ़ से शहर आ रही दो नहरों का पानी जल्द आने की उम्मीद बंधी है। इसकी कमान अब खुद वन मंत्री संजय शर्मा ने संभाल ली है। वह जल संसाधन खंड के अधिकारियों के साथ नहर के अतिक्रमण का सर्वे करेंगे और उसके बाद अस्थाई अतिक्रमण हटवाकर उसकी मरम्मत करवाएंगे। वन मंत्री के इस कदम से उम्मीद जगी है कि लाल डिग्गी व कंपनी बाग में सिलीसेढ़ से पानी आएगा।

मरम्मत के लिए 1.28 करोड़ रुपए का प्रस्ताव

सिलीसेढ़ से ऊपर व निचली नहर के जरिए लाल डिग्गी व कंपनी बाग में पानी आता था, लेकिन कुछ जगहों पर अस्थाई अतिक्रमण होने व नहर के कुछ जगह से लीक होने के कारण पानी नहीं आ पा रहा है। राजस्थान पत्रिका ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया तो विभाग ने इसकी मरम्मत के लिए 1.28 करोड़ रुपए का प्रस्ताव सरकार को भेजा, जो अभी मंजूर नहीं हुआ है। बताते हैं कि कुछ जगहों पर अस्थाई अतिक्रमण है। ऐसे में वन मंत्री उसके लिए सर्वे विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे और उसके बाद नहरों की मरम्मत के लिए प्रोजेक्ट मंजूर करवाएंगे।

यह भी पढ़ें:
सावधान: रणथम्भौर जैसी घटना कहीं अलवर में न हो जाए, यहां है 2 टाइगर का मूवमेंट

जल संसाधन विभाग 6 माह में नहीं कर पाया सर्वे: जल संसाधन विभाग 6 माह में सर्वे नहीं कर पाया, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों ने भी यह कार्य करवाने के लिए हामी भरी थी। यदि विभाग जाग जाता तो अब तक नहर की मरम्मत हो जाती, लेकिन जल संसाधन खंड के अधिकारी स्टॉफ की कमी की बात कहकर पीछे हट जाते हैं। बता दें कि जलदाय विभाग के पूर्व एक्सईएन विशम्भर मोदी ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से लेकर मंत्री संजय शर्मा व जिला कलक्टर को भी पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: प्रधानाचार्य ने सरकारी स्कूल की बदली तस्वीर, खंडहर भवन को दिया हेरिटेज लुक… हो रही तारीफ