14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर इस सूचना से मचा हडक़ंप, कर्मचारियों की छुट्टियां कर दी रद्द

अलवर केन्द्रीय बस स्टैण्ड के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Feb 10, 2019

Alwar Central Bus Stand Latest News

अलवर केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर इस सूचना से मचा हडक़ंप, कर्मचारियों की छुट्टियां कर दी रद्द

अलवर. केन्द्रीय बस स्टैण्ड परिसर स्थित अलवर आगार में अनियमितताओं की जांच के लिए रोडवेज मुख्यालय से 11 फरवरी को स्पेशल ऑडिट आ रही है। जिसकी सूचना से अलवर आगार के अधिकारियों में हडक़म्प मचा हुआ है। साथ ही कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मुख्यालय से आने वाली स्पेशल ऑडिट टीम अलवर आगार की दुकानों के घोटाले सहित अन्य वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी।

जिससे आगार के अधिकारियों की सांसें फूली हुई हैं। आगार के मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा ने आदेश जारी किए हैं कि 11 फरवरी को मुख्यालय से स्पेशल ऑडिट आ रही है। इसलिए 11 फरवरी से कोई भी अधिकारी और कर्मचारी किसी प्रकार के अवकाश का उपभोग नहीं करेगा। स्पेशल ऑडिट रहने तक आवश्यक रूप से कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। यदि कोई अधिकारी एवं कर्मचारी इसके बावजूद भी अवकाश पर रहता है तो उसे अनुपस्थित मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।

अलवर आगार में 11 फरवरी को मुख्यालय से स्पेशल ऑडिट आ रही है। इसके सम्बन्ध में मुख्य प्रबंधक की ओर से ऑडिट रहने तक सभी अधिकारी व कर्मचारियों के अवकाश रद्द करने के आदेश जारी किए गए हैं।
गिर्राज सैनी, प्रबंधक संचालन, अलवर आगार।