अलवर

भाजपा विधायक के विवादित बोल, समुदाय विशेष पर दे डाला आपत्तिजनक बयान

अलवर शहर में विधायक बनवारी लाल सिंघल ने समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक बयान दिए।

अलवरApr 09, 2018 / 05:32 pm

Kamlesh Sharma

अलवर। एससी—एसीट एक्ट में संशोधन के मामले पर भारत बंद के दिन बिगड़े माहौल को शांत करने में पूरी सरकार अब तक जुटी हुई है और दूसरी तरफ भाजपा विधायक ही विवादित बोल रहे है।
रविवार को अलवर शहर में विधायक बनवारी लाल सिंघल ने समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक बयान दिए। वैश्य समाज के सम्मान समारोह के बाद विधायक ने कहा कि लूट, डकैती, टटलू काटना, कब्जे व बहन बेटियों को भगा कर ले जाने में एक ही समुदाय विशेष के लोग अधिक शामिल है।
अलवर विधायक ने कहे ऐसे बोल, समाज विशेष के खिलाफ जमकर उगला जहर

ऐसे लोगों को कतई महत्व नहीं देना चाहिए। नौकरी देने के लिए बहुत से दूसरे लोग है। एक ही समुदाय के अधिकतर लोग इस तरह के अपराध में शामिल है। मैं तो इन लोगों के पास वोट मांगने भी नहीं जाता हूं। मुझे पता है वोट मांगने जाउंगा तो उनके अवैध कामों में मदद करनी पड़ेगी। इसलिए उनके पास जाता ही नहीं हूं।
उदयपुर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुई पार्षद प्रमिला चौधरी

अलवर में एक समुदाय के लोग जिस तरह अपराध कर रहे है उसके कारण मैं मेरे विधानसभा क्षेत्र में इनसे दूरी बनाकर रखता हूं। सबको सलाह देता हूं आप भी उचित दूरी बनाकर रखें। जिस वर्ग में पैदा हुए उसकी मदद करा। इस तरह समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक बयान देने की चर्चा चारों तरफ रही। पार्टी के स्तर पर भी यह बयान पहुंचे है।
भारत बंद: राजस्थान में आगजनी, तोडफ़ोड और पथराव, अलवर में युवक की मौत, यहां जानें पूरा हाल

भारत बंद: बाड़मेर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया बवाल, प्रदर्शन को लेकर करणी सेना का आया बड़ा बयान
जैतारण में जुलूस पर पथराव व आगजनी के बाद अब ऐसे है हालात, अब तक 30 से अधिक लोग गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में 13 आतंकियों को मौत के घाट उतारने के दौरान राजस्थान का लाल शहीद

Hindi News / Alwar / भाजपा विधायक के विवादित बोल, समुदाय विशेष पर दे डाला आपत्तिजनक बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.