कठूमर ग्राम पंचायत मुख्यालय तसई में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समिति के तत्वावधान में अक्षत कलश पूजन कार्यक्रम सरपंच मुकेश चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस मौके पर अक्षत कलश का पूजन भी किया गया और कलश को गांव के बस स्टैंड से पातालेश्वर मंदिर तक जुलूस के रूप में ले जाया गया। सरपंच मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन से पूर्व 20 जनवरी से पातालेश्वर मंदिर तसई में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पूरे गांव में परिक्रमा से कलश यात्रा निकाली जाएगी और गांव के प्रत्येक घर पर दीपदान महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के हेमंत ,रविंद्र सिंह भगत जी, प्रेम सागर मिश्रा, रोहित मिश्रा आदि मौजूद रहे।
अलवर•Jan 01, 2024 / 11:17 am•
Rajendra Banjara
Hindi News / Videos / Alwar / राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हुआ अक्षत कलश पूजन