जानिए कौन हैं अजय अग्रवाल अजय अग्रवाल पूर्व में भाजपा नेता रहे हैं, वे भाजपा में रहते ही नगर परिषद सभापति बने। इसके बाद उन्होंने 2008 में नामांकन भरा, लेकिन इसे वापस ले लिया। 2013 में फिर निर्दलीय नामांकन भरा, इस बार चुनाव भी लड़ा, लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। अब वे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
क्या पैराशूटी नेता को मिलेगा टिकट? एक ओर सोशल इंजीनियरिंग की चर्चा के बीच टिकट की दावेदारी पेश करने वाले अजय अग्रवाल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लगभग हर चुनावी रैली में यह कह रहे हैं कि पैराशूटी को टिकट नहीं दिया जाएगा। अब इन सबके बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि अलवर शहर सीट से कांग्रेस का टिकट किसे दिया जाएगा।