जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को दिन भर कोटकासिम हवाई पट्टी की तलाश की गई। कोटकासिम तहसील व उपखंड अधिकारी स्तर पर हवाई पट्टी को लेकर रिपोर्ट तैयार कराई गई। रिपोर्ट में डीएमआईसी की ओर से कोटकासिम में प्रस्तावित कार्गों एयरपोर्ट की जानकारी मिली है। जिला प्रशासन ने अब उद्योग विभाग को हवाई पट्टी की तखमीना रिपोर्ट भिजवाने को कहा है।
नहीं है कोटकासिम में हवाई पट्टी जिले में कोटकासिम में कोई हवाई पट्टी नहीं है। जिले में थानागाजी क्षेत्र के जयसिंहपुरा में हवाईपट्टी है, लेकिन वह इन दिनों क्षतिग्रस्त हालत में है। जबकि मुख्यमंत्री ने बजट सत्र में कोटकासिम में हवाई पट्टी विकसित करने की घोषणा की है। इस कारण दिन भर प्रशासन के जिला मुख्यालय से लेकर तहसील मुख्यालय तक असमंजस की स्थिति रही। बाद में कोटकासिम में कार्गो हवाई अड्डा ही हवाई पट्टी के रूप में मिली। तब जाकर असमंजस खत्म हो सका।
हवाई अड्डे की राह खुलने के आसार सरकार की ओर से कोटकासिम में हवाईपट्टी विकसित करने के लिए तखमीना रिपोर्ट मांगने से एक बार फिर जिले में हवाई अड्डा निर्माण की आस बंधी है। हालांकि बजट घोषणा में हवाई पट्टी विकसित करने की घोषणा की गई है, लेकिन संभवत: छोटे हवाई जहाज व हेलीकॉप्टर के लिए डीएमआईसी के एयरपोर्ट पर ही हवाई पट्टी का निर्माण कराया जाएगा। सरकार की ओर से इस प्रस्ताव के लिए जल्द ही बजट स्वीकृत किए जाने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि डीएमआईसी की ओर से पूर्व में भिवाड़ी के पास कोटकासिम में कार्गो एयरपोर्ट स्वीकृत हुआ था। प्रारंभ में एयरपोर्ट को लेकर जिला प्रशासन से प्रस्ताव में आने वाले गांवों के बारे में जानकारी मांगी गई, जो कि प्रशासन ने डीएमआईसी को उपलब्ध करा दी। बाद में यह प्रस्ताव डीएमआईसी के स्तर पर ही चलता रहा और ज्यादा गति नहीं पकड़ पाया। अब बजट सत्र में मुख्यमंत्री की घोषणा और जिला प्रशासन से तखमीना रिपोर्ट मांगने के बाद एयरपोर्ट प्रस्ताव फिर से चर्चा में आ गया है।