हालांकि वायु प्रदूषण का स्तर शनिवार से थोड़ा कम रहा। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक गोयल ने बताया कि रविवार सायं 5.30 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स और पीएम-10 का स्तर 429 पर था, जो कि बहुत खराब और बहुत खतरनाक स्तर माना जाता है। वहीं 2.5 स्तर 405 पर पहुंच गया। गौरतलब है कि ऐसे वातावरण में सामान्य स्वस्थ व्यक्ति भी आंखों में जलन, श्वसन में दिक्कत और खांसी सहित अन्य शिकायतें महसूस कर असामान्य हो जाता है।
कोहरे ने बढ़ाई वाहन चालकों की परेशानी भिवाड़ी में रविवार को दूसरे दिन भी सुबह से ही बादल छाए रहे और कोहरे एवं वायु प्रदूषण से सडक़ पर दृश्यता बहुत कम रही। दोपहर तक यही माहौल रहा। कोहरा छाने से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई। दोपहिया वाहन चालकों ने बताया कि प्रदूषित स्मॉग से उनकी आंखों में जलन व शरीर पर खुजली की शिकायत हो रही है। सडक़ पर दृश्यता भी काफी कम हो गई। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारों ने बताया कि संभवत: तेज हवाओं के कारण पंजाब व हरियाणा में पराली जलाने से उठा धुआं उद्योग नगरी क्षेत्र तक पहुंच रहा है।