बालिका शिक्षा को बढ़ावे देने के लिए दर्जनों योजनाएं…हकीकत : 10वीं पास के बाद 12वीं तक नहीं पहुंच पाती सभी बालिकाएंहर साल तीन से चार हजार बेटियां नहीं ले पाती दाखिला, कारण-शिक्षा विभाग को भी पता नहीं
अलवर•Jun 12, 2023 / 11:52 am•
jitendra kumar
10वीं पास के बाद 12वीं तक नहीं पहुंच पाती सभी बालिकाएं
अलवर. केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक बेटियों को शिक्षा में आगे ले जाने के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं लेकिन बेटियों का अनुपात कक्षा 12 वीं में आते-आते घट रहा है। हर साल तीन से चार हजार छात्राओं की संख्या कम हो रही है। यह आंकड़े सोचने पर मजबूर कर रहे हैं। शिक्षा विभाग ने इस गिरते आंकड़ों पर आज तक अध्ययन नहीं किया लेकिन जानकार बताते हैं कि तमाम परिवार बेटियों के हाथ पीले कर रहे हैं। कक्षा 10 वीं के बाद शादियां हो रही हैं। कुछ परिवारों की आर्थिक स्थिति साथ नहीं दे पाती है। कुछ के अन्य कारण हैं।
Hindi News / Alwar / 10वीं पास के बाद 12वीं तक नहीं पहुंच पाती सभी बालिकाएं