अलवर

फर्जी शादी के बाद जेवर व नकदी लूट कर फरार होने वाली महिला व उसका पुरुष मित्र गिरफ्तार

यह उसकी पांचवीं शादी थी, 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया

अलवरDec 12, 2024 / 07:15 pm

Ramkaran Katariya

कठूमर (अलवर). फर्जी शादी करने के बाद जेवर व नकदी लूट कर फरार होने वाली एक महिला व उसके पुरुष मित्र को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन्हें पन्द्रह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। यह लुटेरी दुल्हन इससे पूर्व चार शादियां कर चुकी है और सभी मामलों में शादी के कुछ दिनों बाद लूटपाट कर फरार होने का मामला सामने आया है।
थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि पीड़ित धर्मवीर मीणा पुत्र मोहन सिंह मीणा निवासी पैंगोरा थाना नदबई ने अगस्त 2024 को कठूमर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रेटी निवासी वीरेंद्र मीणा ने डेढ़ लाख रुपए में तय कर उसकी शादी एक लड़की से कराने की बात कही। 24 जून 2024 को भरतपुर जयपुर रोड नेशनल हाईवे में हलैना थाना क्षेत्र के पीआर रिसोर्ट में नीचे बने एक हाल में उस युवती व धर्मवीर मीणा की शादी हो गई। शादी के एक माह बाद 24 जुलाई को कथित दुल्हन घर से बीस हजार रुपए व आभूषण लेकर फरार हो गई।
पुलिस ने मामले में वीरेंद्र मीणा व उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार इस महिला ने पूर्व में भी इसी प्रकार चार शादियां की थी। इन सभी शादियों में इसी प्रकार ठगी कर फरार हो गई। इन सब में आरोपी वीरेन्द्र भी शामिल था।

Hindi News / Alwar / फर्जी शादी के बाद जेवर व नकदी लूट कर फरार होने वाली महिला व उसका पुरुष मित्र गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.