अलवर के सदर थाना क्षेत्र के कांकरा मोहम्मदपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात वर्षीय पवन कुमार की पिकअप गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई। पवन, जो तीसरी कक्षा का छात्र था, बालाजी स्कूल से घर लौट रहा था। हादसे के दिन पवन का जन्मदिन था, जिसे लेकर परिवार में खुशियां थीं, लेकिन यह हादसा गहरे मातम में बदल गया।
घटना के समय स्कूल जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद संचालित हो रहा था, जो तेज ठंड के कारण कक्षा 1 से 8 तक की छुट्टी के निर्देश जारी कर चुके थे। स्कूल प्रबंधन पर सरकारी आदेशों की अनदेखी का आरोप है। मृतक के परिजनों ने बताया कि पवन ने स्कूल में अपने दोस्तों को मिठाई बांटी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
जिला कलक्टर के आदेश के बाद भी कांकरा मोहम्मदपुर गांव में बालाजी स्कूल के संचालन व यहाँ पर पढ़ाई कर रहे बच्चें की स्कूल से घर जाते हुए सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी नहीं है। मामले में मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। इसकी जांच कराई जाएगी। – महिपाल यादव कार्यवाहक सीबीईओ बहरोड़
Hindi News / Alwar / सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय बच्चें की दर्दनाक मौत