अलवर

उछर गांव के एक ही परिवार के 4 लोगों की नहर में डूबने से मौत, गुजरात में कपास तोड़ने गए थे

सगे भाई-बहन, चाची व ताऊ की हुई मौत। तैरना नहीं आने व एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में गई जान। मृतकों के गांव में पसरा सन्नाटा, कल तक पहुंच पाएंगे शव

अलवरNov 05, 2024 / 06:37 pm

Ramkaran Katariya

लक्ष्मणगढ़ (अलवर). स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के उछर गांव के एक ही परिवार के चार लोगों की गुजरात के कच्छ जिले में नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में शेरसिंह (45) पुत्र बाबू, शब्बीर (19) पुत्र कल्लू, अनुजा (15) पुत्र कल्लू, सब्बा (30) पत्नी मौसम शामिल है। सभी मृतक जोगी मुसलमान है।
पुलिस के अनुसार भाजपा नेता प्रेम पटेल, बीचगांवा मण्डल अध्यक्ष रामसिंह दिनकर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष डीआर जाट ने बताया कि उछर गांव से एक परिवार कपास तोड़ने के लिए गुजरात के कच्छ जिले में रापर तहसील के गांव भीमाश्री गए थे। सोमवार को परिवार के एक बालक का संतुलन बिगड़ने से नहर में गिर गया। महिला ने आवाज लगाकर खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों को बुलाया और बालक को सकुशल बाहर निकाल कर बचा लिया। बालक को बचाने के दौरान सब्बा (30) पत्नी मौसम की चप्पल पानी में रह गई। पानी से चप्पल निकालने के लिए गई सब्बा का संतुलन बिगड़ गया और नहर में गिरने से पानी में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए शब्बीर (19) पुत्र कल्लू नहर में कूद गया, लेकिन शब्बीर भी नहर के पानी में डूबने लगा। दोनों को बचाने के लिए शेर सिंह (45) पुत्र बाबू नहर में कूदा, लेकिन वह भी पानी में डूब गया। अपने परिवार के तीन सदस्यों को पानी में डूबता देख नाबालिग अनुजा (15) पुत्री कल्लू भी नहर में कूद गई, लेकिन तैरना नहीं आने के चलते अनुजा भी पानी में डूब गईं। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों को घटना की जानकारी लगी तो स्थानीय किसान व लोग नहर में कूदे और एक के बाद एक पानी में डूबे चारों लोगों की तलाश शुरू की। सूचना पर पहुंचे प्रशासन ने गोताखोरों के सहयोग से सोमवार देर रात लगभग 11 बजे तक तीन लोगों के शव तलाश कर लिए, लेकिन एक शव नहीं मिला। मंगलवार सुबह फिर तलाश शुरू की तो शेष शव घटना स्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर नहर में मिल गया। सभी शवों को रापर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार शाम सभी शवों का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार सुबह तक चारों शव उछर पहुंच जाएंगे।
गृह राज्यमंत्री बेड़म ने की मदद की अपील, खंभात विधायक ने किया सहयोग

भाजपा नेता प्रेम पटेल ने गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेड़म को घटना की सूचना दी। जिस पर मंत्री बेड़म ने गुजरात गृह मंत्रालय, खंभात विधायक एवं कर्णावती महानगर प्रभारी संजय पटेल को फोन पर घटना की जानकारी दी और पीड़ित परिवार का सहयोग करने की अपील की है। जिस पर विधायक संजय पटेल ने प्रशासन को नहर में डूबे शवों को तलाशने के लिए गोताखोरों को निर्देश दिए। शवों के मिलने व पोस्टमार्टम के बाद प्रशासन को शव उछर तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
दो भाइयों का परिवार गया कपास तोड़ने व बांटे पर खेती करने

पीड़ित परिवार के पीतम योगी ने बताया कि मौसम ने बांटे पर खेत कर रखे हैं। लगभग तीन महीने पहले मौसम गुजरात गया था तथा कल्लू कुछ दिन पहले ही कपास तोड़ने के लिए गुजरात गया था। हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की पानी में डूबने से मौत की जनकारी मिलने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
बहनों में इकलौते भाई था

पानी में डूबने से मरा शब्बीर 6 बहनों का इकलौता भाई था। हादसे में कल्लू की एक बहन अनुजा की भी मौत हो गई। कल्लू की चाची व परिवार में लगने वाले ताऊ की भी मौत हो गई। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। उन्हें आर्थिक मदद की मांग की गई है।

Hindi News / Alwar / उछर गांव के एक ही परिवार के 4 लोगों की नहर में डूबने से मौत, गुजरात में कपास तोड़ने गए थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.