क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज अजबगढ़ लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार को सुबह गश्त के दौरान अजबगढ़ रेंज स्टाफ वनकर्मियों को रेंज अजबगढ़ के अधीन जाटवाना वन क्षेत्र के भैंरू तलाई के पास एक मादा बघेरा मृत मिली, जिसकी सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी लोकेंद्र सिंह वनकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेंज अजबगढ़ वन क्षेत्र भैंरु तलाई के पास करीब 3 वर्षीय मृत पड़ी मादा पैंथर के शरीर पर जगह-जगह गहरे घाव मिले। साथ ही निरीक्षण के दौरान घटना स्थल पर मृत मादा बघेरे के आसपास बाघ के पगमार्क मिले हैं। जिससे प्रतीत होता है कि बाघ एवं बघेरा के बीच आपसी संघर्ष में उक्त मादा बघेरा की मरने की घटना घटित हुई है।
मृत मादा बघेरे के शव को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय अजबगढ लाया गया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी अजबगढलोकेन्द्र सिंह के साथ प्रभारी वनपाल नाका अजबगढ भवानी शंकर, अतुल कुमार मीणा वनरक्षक, यादराम, अशोक कुमार कांस्टेबल, शौकिन खान एवं ग्रामीण मौजूद रहे।