अलवर

बाघ से संघर्ष में 3 वर्षीय मादा पैंथर की मौत, अजबगढ़ वन क्षेत्र में तलाई के पास मृत मिली

घटना स्थल पर मिले बाघ के पगमार्क। रेंज कार्यालय अजबगढ पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा किया अंतिम संस्कार

अलवरNov 23, 2024 / 07:05 pm

Ramkaran Katariya

थानागाजी (अलवर). सरिस्का के रेंज अजबगढ़ वन क्षेत्र के भैंरू तलाई के पास एक मादा पैंथर मृत मिली है। घटना स्थल पर मिले बाघ के पगमार्क से आशंका जताई जा रही है कि संभवतया बाघ एवं पैंथर के बीच आपसी संघर्ष हुआ होगा। जिसमें करीब 3 वर्षीय मादा पैंथर की मौत हो गई। शव को रेंज कार्यालय अजबगढ लाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार किया गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज अजबगढ़ लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार को सुबह गश्त के दौरान अजबगढ़ रेंज स्टाफ वनकर्मियों को रेंज अजबगढ़ के अधीन जाटवाना वन क्षेत्र के भैंरू तलाई के पास एक मादा बघेरा मृत मिली, जिसकी सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी लोकेंद्र सिंह वनकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेंज अजबगढ़ वन क्षेत्र भैंरु तलाई के पास करीब 3 वर्षीय मृत पड़ी मादा पैंथर के शरीर पर जगह-जगह गहरे घाव मिले। साथ ही निरीक्षण के दौरान घटना स्थल पर मृत मादा बघेरे के आसपास बाघ के पगमार्क मिले हैं। जिससे प्रतीत होता है कि बाघ एवं बघेरा के बीच आपसी संघर्ष में उक्त मादा बघेरा की मरने की घटना घटित हुई है।
मृत मादा बघेरे के शव को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय अजबगढ लाया गया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी अजबगढलोकेन्द्र सिंह के साथ प्रभारी वनपाल नाका अजबगढ भवानी शंकर, अतुल कुमार मीणा वनरक्षक, यादराम, अशोक कुमार कांस्टेबल, शौकिन खान एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Hindi News / Alwar / बाघ से संघर्ष में 3 वर्षीय मादा पैंथर की मौत, अजबगढ़ वन क्षेत्र में तलाई के पास मृत मिली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.