प्रतियोगिता के अलवर जिले के समन्वयक कांति जैन ने बताया कि राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता में प्रत्येक निजी और सरकारी विद्यालय के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता का विषय प्रभु महावीर का जीवन एवं उपदेश रहेगा। प्रतिभागी आचार्य विजय योग तिलक सुरेश्वर महाराज की लिखित ‘आध्यात्म का एवरेस्ट भगवान महावीर’ पुस्तक से सहयोग ले सकते हैं। प्रत्येक विद्यालय से न्यूनतम 25 प्रतिभागी भाग लेना अनिवार्य है। प्रतियोगिता दो विभागों में आयोजित होगी। प्रथम विभाग में कक्षा 6 से 8वीं तक एवं द्वितीय विभाग में कक्षा 9 से 12वीं के छात्र-छात्राएं आवेदन के योग्य होंगे।
यह भी पढ़ें
JOBS: एक हजार से ज्यादा पदों पर होगी सीधी भर्ती, 10वीं पास कैंडिडेट भी कर सकते हैं अप्लाई, सिर्फ करना होगा ये काम
25 तक होंगे आवेदन
प्रतियोगिता 1 से 7 दिसंबर के बीच विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर निर्धारित की गई है। जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रतिभागी को 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक जिले के 10 प्रतिभागियों को आश्वासन पुरस्कार भी विस्तृत किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों को संस्था की तरफ से ट्राफी एवं प्रत्येक प्रतिभागी को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।