अलवर

दिवाली डेकोरेशन का सामान लेकर लौट रहे 3 जिगरी दोस्तों की दर्दनाक मौत, ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार कार

Delhi-Mumbai Expressway Accident News: नौगांवा थाना एएसआई नरेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात सूचना मिली कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पिलर नंबर 83.1 रसगण के पास सड़क दुर्घटना हो गई।

अलवरOct 24, 2024 / 11:11 am

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident: दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस वे पर मंगलवार देर रात एक कार आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। इससे कार में सवार 3 जनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय अनिश पुत्र प्यारेलाल ढाका निवासी बासनी थाना बलारा तहसील लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर, 30 वर्षीय विकास पुत्र शीशपाल कुमावत निवासी दीसनाउ थाना बलारा तहसील लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर तथा 26 वर्षीय धीरज पुत्र महेश कुमावत निवासी दीसनाउ थाना बलारा तहसील लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर के रूप में की गई।
नौगांवा थाना एएसआई नरेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात सूचना मिली कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पिलर नंबर 83.1 रसगण के पास सड़क दुर्घटना हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो एक कार जो दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी, वह आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई, जिसमें सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार को ट्रेलर के नीचे से निकाला और शवों को नौगांवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। परिजनों को सूचना दी गई। बुधवार को परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया गया और शव उन्हें सौंपे गए।
यह भी पढ़ें

1 नवंबर से इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री गेहूं! कट जाएगा राशन कार्ड से नाम; जानें क्यों?

गहरे दोस्त थे तीनों युवक: नौगांवा पुलिस से के अनुसार मंगलवार देर रात दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना में मरे तीनों युवक गहरे दोस्त थे। जिसमें से अनीश अलग गांव का निवासी था, वहीं विकास और धीरज एक ही गांव के थे। अनीश जयपुर काम करता था, वहीं विकास और धीरज की अपने गांव में ही इलेक्ट्रिक की दुकान थी। तीनों युवक दीपावली के लिए लाइट का सजावटी सामान खरीदने दिल्ली गए थे और वापसी में आते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उनकी मौत हो गई ।
मृतक विकास शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे थे। अनीश व धीरज की शादी नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी का आधे से ज्यादा हिस्सा ट्रेलर के नीचे घुस गया और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी को बड़ी मशक्कत के बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने हादसे के बाद तीनों मृतकों के परिजनों को खबर की। बुधवार को परिजन यहां पहुंचे और शव देखकर बुरा हाल हो गया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: मर्दानगी बढ़ाने के लिए राजस्थान सहित 6 राज्यों से गायब हो रहे गधे, रिपोर्ट में खुलासा, चीन से निकला चौंकाने वाला कनेक्शन

Hindi News / Alwar / दिवाली डेकोरेशन का सामान लेकर लौट रहे 3 जिगरी दोस्तों की दर्दनाक मौत, ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.