26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

बिना अनुमति बेचे जा रहे 10 लाख रुपए के बीटी कॉटन के 1140 पैकेट जब्त

कृषि विभाग के सघन निरीक्षण अभियान के तहत नेमीचंद मार्केट में एक फर्म पर कार्रवाई की गई। यहां 1140 पैकेट बीटी कॉटन श्री राम बायो सीड्स जेनेटिक्स के मिले, जिनकी कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।

Google source verification

कृषि विभाग के सघन निरीक्षण अभियान के तहत नेमीचंद मार्केट में एक फर्म पर कार्रवाई की गई। यहां 1140 पैकेट बीटी कॉटन श्री राम बायो सीड्स जेनेटिक्स के मिले, जिनकी कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। इसे बेचने की अभी तक कृषि आयुक्तालय से अनुमति जारी नहीं हुई थी। इस फर्म पर बीज अधिनियम एवं बीज नियंत्रण आदेश के तहत कार्रवाई करते हुए कृषि निरीक्षक संदीप शर्मा ने पैकेट जब्त किए हैं। साथ ही दुकान को सील किया गया। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पीसी मीणा ने बताया कि प्रत्येक पैकेट की कीमत 900 रुपए है। सभी आदान विक्रेताओं को सूचना दी गई है कि आयुक्तालय की ओर से अनुमति आने के बाद ही बीटी कॉटन की ब्रिकी करें। उससे पहले यदि कोई भी विक्रेता बीटी कॉटन की ब्रिकी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी मोती सिंह मौजूद रहे।