अलवर

Greenfield Airport: अलवर में बनने वाले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को नहीं मिली जमीन, हाथ से जा सकता है प्रस्ताव

Alwar Greenfield Airport: ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का प्रस्ताव अलवर जिले के पास आया तो इसके लिए कोटकासिम जगह तय की गई। तीसरे साल में बात सामने आई कि बंजर जमीन नहीं है। ऐसे में यह प्रस्ताव हाथ से निकल सकता है।

अलवरNov 03, 2024 / 01:25 pm

Anil Prajapat

Alwar News: अलवर। करीब पांच साल पहले अलवर में बनने वाला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट आज तक धरातल पर नहीं आ पाया। प्रशासन इसके लिए जमीन मुहैया नहीं करा पाया। ऐसे में यह अलवर व खैरथल-तिजारा के हाथ से यह प्रस्ताव निकलता तो फिर दोबारा हाथ आना मुश्किल है। फ्लाइट के लिए दौड़ जयपुर से दिल्ली होती रहेगी।
ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का प्रस्ताव अलवर जिले के पास आया तो इसके लिए कोटकासिम जगह तय की गई। इसके लिए करीब 110 एकड़ जमीन बंजर चाहिए थी। इसकी तलाश शुरू हुई। दो साल तक अधिकारियों ने ऐसे ही निकाल दिए। तीसरे साल में बात सामने आई कि बंजर जमीन नहीं है। ऐसे में यह प्रस्ताव हाथ से निकल सकता है। दो साल से ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट हवा में झूल रहा है। इसके लिए स्थान दूसरा बदला जा सकता है। एक प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि इतनी जमीन बंजर मिलना मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां भजनलाल सरकार तैयार कर रही घूमने-फिरने का नया ठिकाना

एयरो सिटी भी नहीं बन पा रही

ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी बनाए जाने का प्रस्ताव था। होटल से लेकर आलीशान भवन बनने थे। पूरा एरिया विदेशी एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाना प्रस्तावित था, लेकिन एयरपोर्ट बनने के बाद ही यह ख्वाब पूरा हो पाएगा।
यह भी पढ़ें

शाम को भैया और देवर नॉनवेज लेकर आए, सुबह अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव

संबंधित विषय:

Hindi News / Alwar / Greenfield Airport: अलवर में बनने वाले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को नहीं मिली जमीन, हाथ से जा सकता है प्रस्ताव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.