ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का प्रस्ताव अलवर जिले के पास आया तो इसके लिए कोटकासिम जगह तय की गई। इसके लिए करीब 110 एकड़ जमीन बंजर चाहिए थी। इसकी तलाश शुरू हुई। दो साल तक अधिकारियों ने ऐसे ही निकाल दिए। तीसरे साल में बात सामने आई कि बंजर जमीन नहीं है। ऐसे में यह प्रस्ताव हाथ से निकल सकता है। दो साल से ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट हवा में झूल रहा है। इसके लिए स्थान दूसरा बदला जा सकता है। एक प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि इतनी जमीन बंजर मिलना मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ें