दुर्घटना में महिला की मौत वहीं दूसरी ओर अलवर शहरहर में दो सौ फीट रोड पर अज्ञात कार की टक्कर से हाजीपुर डढीकर निवासी एक महिला की मौत हो गई। डढीकर निवासी सिब्बल जाटव ने बताया कि उसकी पत्नी भूरा स्कूटर से खुदनपुरी से आ रही थी। दो सौ फीट रोड पर अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद पत्नी को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।