अलवर

अलवर के भिवाड़ी हाइवे पर ट्रैक्टर-ट्रोली के नीचे दबने से मासूम बच्ची की मौत

अलवर में 10 साल की मासूम बालिका की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई।

अलवरJun 05, 2019 / 06:02 pm

Hiren Joshi

अलवर के भिवाड़ी हाइवे पर ट्रैक्टर-ट्रोली के नीचे दबने से मासूम बच्ची की मौत

अलवर. अलवर जिले के किशनगढ़बास में अलवर-भिवाड़ी हाइवे स्थित ग्राम चामरोदा गंाव के पास तूड़े से भरी टै्रक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से एक बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तिजारा के ताजलका से किशनगढ़बास के गांव ओदरा की ओर तूड़ा भरकर आ रही टै्रक्टर-ट्रॉली को गांव चामरोदा के पास एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे टै्रक्टर- ट्रॉली पलट गई। टै्रक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से बाघोड़ा निवासी शहनाज (10) पुत्री समसू की मौके पर ही मौत हो गई एवं ओदरा निवासी शहीदन पत्नी सुमरदीन एवं आसिफ पुत्र समसू गम्भीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना में महिला की मौत

वहीं दूसरी ओर अलवर शहरहर में दो सौ फीट रोड पर अज्ञात कार की टक्कर से हाजीपुर डढीकर निवासी एक महिला की मौत हो गई। डढीकर निवासी सिब्बल जाटव ने बताया कि उसकी पत्नी भूरा स्कूटर से खुदनपुरी से आ रही थी। दो सौ फीट रोड पर अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद पत्नी को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।

Hindi News / Alwar / अलवर के भिवाड़ी हाइवे पर ट्रैक्टर-ट्रोली के नीचे दबने से मासूम बच्ची की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.