पुलिस ने बताया कि टहला क्षेत्र के मांडलबास निवासी राज मीना ने राजगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका बेटा उदित मीना (10) जो बुआ के गांव ककरोड़ी का बास धमरेड़ में रहता था। उदित छठीं कक्षा में अध्ययनरत था।
गुस्सैल प्रवृत्ति का था बेटा
उसने 13 जनवरी को घर के पीछे पेड़ पर रूमाल का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उदित बचपन से ही गुस्सैल प्रवृत्ति का था, जिसने किसी को बिना बताए घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हमें किसी पर कोई शक नहीं है और वह अपने बेटे के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं चाहता। यह भी पढ़ें