प्रयागराज

UPPSC आंदोलन पर आयोग की बैठक शुरू, क्या वापस होगा विवादित फैसला?

UPPSC Protest: उत्तर प्रदेश में लगातार चौथे दिन छात्रों का प्रदर्शन जारी है। ऐसे में आंदोलन को खत्म कराने के लिए आयोग की बैठक शुरू हो चुकी है।

प्रयागराजNov 14, 2024 / 01:27 pm

Sanjana Singh

UPPSC Protest

UPPSC Protest: यूपी लोक सेवा आयोग के आंदोलन कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। छात्रों का बढ़ता आंदोलन देख आयोग की उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में वन डे वन शिफ्ट और नो नॉर्मलाइजेशन पर चर्चा की जाएगी।

अखिलेश ने भाजपा सरकार को कहा अहंकारी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को खत्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है। आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताकत दुनिया में नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके। जुड़ेंगे तो जीतेंगे!”

छात्रों के समर्थन में उतरे केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमारी प्राथमिकता है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष हो, मानकीकरण की समस्या का भी समाधान हो, जिससे हर योग्य उम्मीदवार को उसका हक मिले।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Allahabad / UPPSC आंदोलन पर आयोग की बैठक शुरू, क्या वापस होगा विवादित फैसला?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.