58 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड को 1 अप्रैल तक उत्तर प्रतियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा करना था, लेकिन निर्धारित तिथि पहले उत्तर प्रतियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया था। 19 लाख उत्तर पुस्तिकाओं में से 3 करोड़ से अधिक का मूल्यांकन 14 दिनों में पूरा किया गया था। इस साल करीब 58 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हाईस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षा दी।