scriptUP Board Result Date: यूपी बोर्ड रिजल्ट पर आया नया अपडेट, इस दिन आएगा परिणाम | up board result 2023 will come on this date | Patrika News
प्रयागराज

UP Board Result Date: यूपी बोर्ड रिजल्ट पर आया नया अपडेट, इस दिन आएगा परिणाम

UP Board Result 2023 Date: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्याकंन प्रक्रिया समय से पहले पूरी कर ली गई है। अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है।

प्रयागराजApr 23, 2023 / 03:50 pm

Anand Shukla

up_board_result.jpg
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र अपने रिजल्ट को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
58 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड को 1 अप्रैल तक उत्तर प्रतियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा करना था, लेकिन निर्धारित तिथि पहले उत्तर प्रतियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया था। 19 लाख उत्तर पुस्तिकाओं में से 3 करोड़ से अधिक का मूल्यांकन 14 दिनों में पूरा किया गया था। इस साल करीब 58 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हाईस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षा दी।
ऐसे चेंक करें रिजल्ट

1. सबसे पहले परिणाम देखने के लिए इन वेबसाइट्स upmsp.edu.in पर जाएं।

2. UP Board 12th Result 2023 या UP Board 10th Result 2023 पर क्लिक करें।

3. आवश्यक लॉग इन विवरण रोल नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
4. परिणाम पीडीएफ में प्रदर्शित होगा, इसमें अपनी जानकारियां चेक कर लें।

5. अब परिणाम को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

Hindi News / Prayagraj / UP Board Result Date: यूपी बोर्ड रिजल्ट पर आया नया अपडेट, इस दिन आएगा परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो