इसे भी पढ़ें- Train Alert: हरिद्वार एक्सप्रेस 10 और संबलपुर जम्मूतवी 11 जनवरी से चलेगी, ऋषिकेश तक जाएगी हरिद्वार एक्सप्रेस
फूलपुर की सांसद केशरी देवी ने भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) पर स्टाॅपेज दिये जाने के लिये रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा था। अब रेलवे बोर्ड ने उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नौ जनवरी को भुवनेश्वरन से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस 10 जनवरी से प्रयागराज जंक्शन पर रुकने लगेगी।
इसे भी पढ़ें- Train Alert: सात जोड़ी पूजा स्पेशल वीकली ट्रेनें जनवरी तक बढ़ाई गई, ये है पूरी लिस्ट
यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन संबलपुर से, दो दिन आदरा और चार दिन वाया टाटानगर होकर आती है और इस वजह से इसके तीन अलग-अलग नंबर दिये गए हैं। भुवनेश्वर से तो रूट के हिसाब से इसका चलने का समय अलग-अलग है, लेकिन प्रयागराज में 2.33-2.35 बजे रहेगा। यह ट्रेन दिल्ली से पांच बजे रवाना होकर प्रतिदिन 11.53-11.55 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। संबलपुर के रास्ते भुवनेश्वर पहुंचने का समय रात 8.10 बजे, आदरा के रास्ते शाम 4.15 बजे और टाटानगर के रास्ते यह ट्रेन शाम 5.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें- मुंबई और आनंद विहार जाने वाली ट्रेनों को 31 मार्च तक बढ़ाया गया, जानिये कौन-कौन सी हैं ट्रेनें
सिकंदराबाद दानापुर हमसफर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 02787 सिकंदराबाद-दानापुर हमसफर एक्सप्रेस का संचालन छह जनवरी से शुरू हुआ है और 31 मार्च तक ट्रेन चलेगी। इसका स्टाॅपेज प्रयागराज जंक्शन पर भी होगा। रोजाना सुबह 6.15 बजे चलकर सुबह 6.02 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। दोपहर 12.30 बजे ट्रेन के दानापुर जंक्शन पहुंचने का समय होगा। इसी तरह 02788 दानापुर-सिकंदराबाद हमसफर एक्सप्रेस (Danapur Secunderabad Humsafar Express) दानापुर से 11 बजे दिन में चलकर शाम 5.25 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। सिकंदराबाद पहुंचने का समय अगले दिन शाम 6.20 बजे होगा।