scriptइन पत्थरों से बना था अकबर का किला, अब होगा राम मंदिर का निर्माण, खेप भेजी जायेगी अयोध्या | Shankargarh Stone will use in Ayodhya Ram mandir construction | Patrika News
प्रयागराज

इन पत्थरों से बना था अकबर का किला, अब होगा राम मंदिर का निर्माण, खेप भेजी जायेगी अयोध्या

-विश्व हिन्दू परिषद कर रहा तैयारी
-पहले भी पंहुच चुकी है खेप

प्रयागराजNov 11, 2019 / 04:47 pm

प्रसून पांडे

Shankargarh Stone will use in Ayodhya Ram mandir construction

इन पत्थरों से बना था अकबर का किला, अब होगा राम मंदिर का निर्माण, खेप भेजी जायेगी अयोध्या

प्रयागराज। राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने के फैसले के बाद राम मंदिर की भव्य निर्माण की तैयारियां शुरू होने जा रही है। मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान से आने वाले पत्थरों के साथ ही विश्व हिंदू परिषद प्रयागराज के शंकरगढ़ के उन पत्थरों की खेप अयोध्या पहुंचाने का काम शुरू करने जा रहा है।जिन पत्थरों से कभी के संगम तट पर अकबर के किले का निर्माण हुआ था। अकबर के किले के अलावा इन पत्थरों का इस्तेमाल शंकरगढ़ के गढ़वा किले के निर्माण में भी किया गया है।
इसे भी पढ़े- राममंदिर का स्वरूप तय हुआ था इस महावीर भवन में, यह है वजह
गौरतलब है कि राम जन्मभूमि मंदिर न्यास की ओर से अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों को तराशने का काम पिछले कई वर्षों से लगातार चलता रहा है। इन पत्थरों को राजस्थान से मंगाया जा रहा है। सैकड़ों की तादात में ऐसे पत्थर है जिन्हें नक्काशी के साथ तलाश कर वहां रखा जा चुका है। इन पत्थरों की ज्यादातर तादाद राजस्थान से आने वाले पत्थरों की है। इसके साथ ही मंदिर प्रयागराज के शंकरगढ़ टीले से पत्थर अयोध्या भेजे जाएंगे। इसके पहले भी बड़ी मात्रा में यहां के पत्थर अयोध्या जा चुके हैं जिनको तरासा का चुका है। लेकिन अब फैसले के बाद बड़े पैमाने पर इसे पंहुचने का काम होगा।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने बताया कि राजस्थान से जो पत्थर अयोध्या लाए गए हैं। उनकी खासियत यह है कि उन पर नक्कासी बेहद खूबसूरत होती है। लेकिन इन दिनों वहां खनन पर रोक लगने के बाद अन्य वैकल्पिक पत्थरों पर भी विचार किया जा रहा है। जिसमें शंकरगढ़ के पत्थर का उपयोग होगा । जिसके तहत शंकरगढ़ से बड़े पैमाने पर पत्थरों को अयोध्या पहुंचाया जाएगा।अशोक तिवारी ने बताया कि शंकरगढ़ के पत्थर की गुणवत्ता बेहद खास है।मुगल काल में संगम के किनारे अकबर के किले में इन पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है साथ ही कई ऐतिहासिक इमारतें इन पत्थरों से बनाई गई है। सैकड़ों वर्षों पुराना किला हर साल बरसात में महीनों तक पानी में डूबा होता है किले की एक चौथाई से ज्यादा दीवार पानी के अंदर होती है। इसके बावजूद भी अब तक किले की दीवारों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। किले में लगे पत्थर टूटे और गिरे नहीं है उन्हें किसी भी तरह का क्षरण नहीं हुआ है ।

इसे भी पढ़े-सपा नेता की स्कार्पियों ने व्यापारी के बेटे को कुचला ,दर्द नाक मौत

उन्होंने बताया की इन पत्थरों को मंदिर की नीव और दीवारों को बनाने के उपयोग में लाया जा सकता है। बता दें शंकरगढ़ स्थित गढ़वा के किले में इन पत्थरों का बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया है।मौर्योत्तर काल के उपरांत तीसरी शताब्दी ईस्वी में अस्तित्व में आए तीन राजवंशों में से एक गुप्त वंश में बने इस किले को भी इन्ही पत्थरों से बनाया गया है। यह किला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित है। जबकि अकबर के किले में लंबे समय से सेना का आयुध भंडार है।

Hindi News / Prayagraj / इन पत्थरों से बना था अकबर का किला, अब होगा राम मंदिर का निर्माण, खेप भेजी जायेगी अयोध्या

ट्रेंडिंग वीडियो