scriptतस्वीरों में देखें गंगा-यमुना का रौद्र रूप, चारो तरफ पानी-पानी से घिरा प्रयागराज | Patrika News
प्रयागराज

तस्वीरों में देखें गंगा-यमुना का रौद्र रूप, चारो तरफ पानी-पानी से घिरा प्रयागराज

50 हजार से अधिक परिवार बाढ़ शिविर में ठिकाना बना लिया है। इसके साथ ही बाढ़ की स्थिति देखते हुए जिला प्रशासन ने 98 बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया है और 15 राहत शिविर को सक्रिय किया है। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में अलर्ट जारी करते हुए एनडीआरएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है।

प्रयागराजAug 26, 2022 / 12:11 am

Sumit Yadav

तस्वीरों में देखें गंगा-यमुना का रौद्र रूप, चारो तरफ पानी-पानी से घिरा प्रयागराज
1/7

जिसकी वजह से दो दर्जनों से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है और 100 से अधिक गांव बाढ़ के चपेट से आ गए हैं। शहरी इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से 50 हजार से अधिक परिवार बाढ़ शिविर में ठिकाना बना लिया है। इसके साथ ही बाढ़ की स्थिति देखते हुए जिला प्रशासन ने 98 बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया है और 15 राहत शिविर को सक्रिय किया है।

तस्वीरों में देखें गंगा-यमुना का रौद्र रूप, चारो तरफ पानी-पानी से घिरा प्रयागराज
2/7

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में अलर्ट जारी करते हुए एनडीआरएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है। बाढ़ में फसे लोगों को सुरक्षित जगह भेजा जा रहा है।

 

तस्वीरों में देखें गंगा-यमुना का रौद्र रूप, चारो तरफ पानी-पानी से घिरा प्रयागराज
3/7

प्रयागराज में गंगा-यमुना के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। गुरुवार की सुबह से ही दोनों नदियों में पानी की बढ़ोत्तरी शुरू है। 25 अगस्त को सुबह से ही दोनों नदियों में जलस्तर में बढ़ोत्तरी आई है। गंगा-यमुना खतरे के निशान को पार करने की तरफ बढ़ गई है।

तस्वीरों में देखें गंगा-यमुना का रौद्र रूप, चारो तरफ पानी-पानी से घिरा प्रयागराज
4/7

गंगा का जलस्तर 84.20 मीटर व यमुना जा जलस्तर 84.16 मीटर रिकॉर्ड किया गया है। जिले में खतरे का निशान 84.73 मीटर पर हैं। अगर इसी रफ्तार से दोनों नदिया बढ़ती रही तो खतरे का निशान पर कर जाएंगी।

 

तस्वीरों में देखें गंगा-यमुना का रौद्र रूप, चारो तरफ पानी-पानी से घिरा प्रयागराज
5/7

प्रयागराज जिलाधिकारी संजय खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह से छोटे गए पानी का असर प्रयागराज की दोनों नदियों में दिखने लगा है। केन नदी से 3.5 लाख क्यूसेक, बेतवा से चार लाख क्युसेट, चंबल नदी का पानी धौलपुर बांध से 9 लाख क्यूसेट पानी, हथनीकुंड बैराज बांध से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

तस्वीरों में देखें गंगा-यमुना का रौद्र रूप, चारो तरफ पानी-पानी से घिरा प्रयागराज
6/7

इस वजह गंगा-यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने की रफ्तार तेज हो गई है। इसके अलावा उत्तरखंड में हो रही बारिश की वजह से हरिद्वार व कानुपर बैराज व नरोरा बांध से 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

 

तस्वीरों में देखें गंगा-यमुना का रौद्र रूप, चारो तरफ पानी-पानी से घिरा प्रयागराज
7/7

जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए संभावना जताया है कि देर शाम तक दोनों नदिया खतरे का निशान पार कर जाएंगी। तटीय क्षेत्रों में व्यवस्था बनाई जा रही है। बाढ़ क्षेत्रों में फसे लोगों को राहत शिविर लाया जा रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Prayagraj / तस्वीरों में देखें गंगा-यमुना का रौद्र रूप, चारो तरफ पानी-पानी से घिरा प्रयागराज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.