scriptतस्वीरें: पौष पूर्णिमा पर 5 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी | Patrika News
प्रयागराज

तस्वीरें: पौष पूर्णिमा पर 5 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

प्रयागराज में आज से शुरू हुआ माघ मेला। पहले पौष पूर्णिमा के स्नान में करीब 5 श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है।

प्रयागराजJan 06, 2023 / 10:15 am

Priyanka Dagar

pic2.jpg
1/9

माघ मेले में सिर पर आस्था की गठरी लिए श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ते रहे। न ठिठुरन की चिंता और ना ही किसी चेहरे पर थकान की परवाह। बस मन में भगवान के प्रति विश्वास लेकर आए श्रद्धालु।

pic3.jpg
2/9

शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संगम तट पर 14 घाटों पर प्रथम पुण्य की डुबकी के साथ माघ मेले का आगाज हुआ। इस दौरान करीब 5 लाख श्रद्धालु संगम घाट पहुंचे और पहला स्नान कर माघ मेले की शुरूआत की।

pic4.jpg
3/9

संगम के तट पर दुनिया का सबसे अद्भुत मेला 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हो गया है।

pic5.jpg
4/9

700 हेक्टेयर और 6 सेक्टर में बसने वाला यह मेला 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ खत्म होगा।

pic6.jpg
5/9

यह मेला इस बार दारागंज घाट से नैनी अरैल घाट तक और झूंसी में सदाफल आश्रम तक 8 किलोमीटर दायरे में बसाया गया है।

pic7.jpg
6/9

केवल कपड़े के और कागज के लिफाफे प्रयोग करने की अनुमति है। शहर से झूंसी साइड जाने के लिए गंगा पर 5 पीपे के पुल (पांटून) बनाए गए हैं। माघ मेले में लोगों की सुविधा के लिए 6 हेल्प डेस्ट बनाई गई है।

pic8.jpg
7/9

पूरा मेला क्षेत्र 150 सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी में रहेगा। मेले में 4 ड्रोन कैमरे से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

pic9.jpg
8/9

इलाहाबाद फोर्ट के पास अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 500 बेड की डॉरमेंट्री बनाई गई है।पूरे मेले को नो प्लास्टिक जोन घोषित किया गया है।

pic10.jpg
9/9

पूरे मेला क्षेत्र में 14 फायर स्टेशन बनाए गए हैं। इसके अलावा ATS के कमांडोज को भी मेले की सुरक्षा में तैनात किया गया है। मेले में देश-दुनिया से आएंगे 6 करोड़ श्रद्धालु। संगम तट पर कुछ इस तरह घाट बनाया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Prayagraj / तस्वीरें: पौष पूर्णिमा पर 5 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.