scriptयात्रीगण ध्यान दें : अब यात्रियों को नहीं भटकना पड़ेगा इलाज के लिए, स्टेशन पर 24 घंटे तैनात रहेंगे प्राइवेट डॉक्टर | Passengers note: Private doctors will be stationed at the station for | Patrika News
प्रयागराज

यात्रीगण ध्यान दें : अब यात्रियों को नहीं भटकना पड़ेगा इलाज के लिए, स्टेशन पर 24 घंटे तैनात रहेंगे प्राइवेट डॉक्टर

रेलवे स्टेशन पर इलाज के लिए 24 घंटे प्राइवेट डॉक्टर की तैनाती की तैयारी कर ली गई है। स्टेशन पर सेहत खराब होने की दशा में इलाज के लिए प्राइवेट डाक्टर की ओपीडी चलाने की व्यवस्था की गई है। इसकी शुरुआत कानपुर में हो गई है। अब जल्द ही प्रयागराज और वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर बनाया जाएगा। इस व्यवस्था को सफल बनाने के लिए देश के सभी स्टेशनों पर व्यवस्था शुरू करने तैयारी चल रही है।

प्रयागराजSep 13, 2022 / 01:41 pm

Sumit Yadav

यात्रीगण ध्यान दें : अब यात्रियों को नहीं भटकना पड़ेगा इलाज के लिए, स्टेशन पर 24 घंटे तैनात रहेंगे प्राइवेट डॉक्टर

यात्रीगण ध्यान दें : अब यात्रियों को नहीं भटकना पड़ेगा इलाज के लिए, स्टेशन पर 24 घंटे तैनात रहेंगे प्राइवेट डॉक्टर

प्रयागराज: रेलवे की तरह से अच्छी खबर आई है। अब यात्रा के दौरान स्टेशन पर तबीयत खराब होने पर यात्रियों को हॉस्पिटल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। रेलवे स्टेशन पर इलाज के लिए 24 घंटे प्राइवेट डॉक्टर की तैनाती की तैयारी कर ली गई है। स्टेशन पर सेहत खराब होने की दशा में इलाज के लिए प्राइवेट डाक्टर की ओपीडी चलाने की व्यवस्था की गई है। इसकी शुरुआत कानपुर में हो गई है। अब जल्द ही प्रयागराज और वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर बनाया जाएगा। इस व्यवस्था को सफल बनाने के लिए देश के सभी स्टेशनों पर व्यवस्था शुरू करने तैयारी चल रही है।
प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर रहेंगे तैनात

रेलवे स्टेशनों पर स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल से करार करके डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। संबंधित नर्सिंग होम की ओर से स्टेशन परिसर में ओपीडी व डाक्टर की व्यवस्था की जाएगी।इसके साथ ही यह व्यवस्था कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर एक पर जीआरपी आफिस के बगल में इसकी व्यवस्था हो चुकी है। इसी तरह से प्रयागराज स्टेशन पर यह व्यवस्था लागू होने जा रही है। अगर यात्रा से पहले स्टेशन पर सेहत खराब होने की दशा में यहां मौजूद डाक्टर आपकी निःशुल्क इलाज करेंगे। अगर हालत गंभीर है तो नर्सिंग होम के लिए रेफर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

ज्ञानवापी विवाद पर कोर्ट के फैसले का उपमुख्यमंत्री ने किया स्वागत, कहा- न्याय विधि का हर कोई करें सम्मान

जल्द मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अमित सिंह जानकारी देते हुए बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरु की गई व्यवस्था में मरीजों को निःशुल्क प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। गंभीर होने की दशा में उनको अस्पताल के लिए रेफर किया जाएगा। इससे पहले यात्रा के दौरान सेहत खराब होने की दशा में रेलवे हास्पिटल से डाक्टर को इलाज के लिए भेजा जाता था। लेकिन इस प्रोसेस में अधिक टाइम लगता था, इसी को देखते हुुए रेलवे की ओर से यह व्यवस्था की गई है। जल्द ही प्रयागराज जंक्शन पर इसकी शुरुआत की जाएगी।

Hindi News / Prayagraj / यात्रीगण ध्यान दें : अब यात्रियों को नहीं भटकना पड़ेगा इलाज के लिए, स्टेशन पर 24 घंटे तैनात रहेंगे प्राइवेट डॉक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो