उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि पर्यटन विभाग डिजिटल कुंभ संग्रहालय बनाने की तैयारी में जुटा है। करीब 60 करोड़ रुपए की लागत वाले संग्रहालय में डिजिटल स्क्रीन समेत अन्य माध्यमों से प्रयागराज महाकुंभ, हरिद्वार, नासिक, उज्जैन कुंभ आदि के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। अन्य धार्मिक-आध्यात्मिक स्थलों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा लैंडस्केपिंग विकसित की जाएगी।
चित्रकूट के दर्शन के लिए टूरिज्म ऐप तैयार
श्रद्धालुओं को भगवान राम के वनवास के समय के चित्रकूट प्रवास स्थल के दर्शन कराने के लिए चित्रकूट टूरिज्म ऐप तैयार किया गया है। इस पर दर्शनीय स्थलों का नाम, महत्त्व, दर्शन के समय समेत अन्य जानकारी होगी। ऐप्लीकेशन में ‘फेस्टिवल और इवेंट’ पर क्लिक करने पर महाकुंभ, चित्रकूट महोत्सव, रामनवमी, राष्ट्रीय रामायण मेला आदि की भी जानकारी मिलेगी। यह भी पढ़ें