कानपुर के ये रेलवे स्टेशन हुए बंद
रेलवे और प्रशासन के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर बैठक की और जल्द ही इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी। दरअसल, कानपुर में रेलवे ट्रैक की वजह से हजारों लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस वजह से जल्द ही कानपुर के रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन को तोड़ दिया जाएगा। इसकी जगह 950 करोड़ रुपये की लागत से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा।2 साल में बनेगा नया स्टेशन
दरअसल, कानपुर के इन दोनों स्टेशन से रोजाना 70 ट्रेनें चलती हैं। अब इस स्टेशनों को हटाया जाएगा और ट्रेनों को दूसरे रूट पर चलाया जाएगा। इस रूट पर परिचालन 2 साल तक बंद रहेगा। वहीं, नए स्टेशन को 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह भी पढ़ें