scriptहेड कांस्टेबल के घर ही जुएं का अड्डा! | Head Constables house is a yoke hall | Patrika News
प्रयागराज

हेड कांस्टेबल के घर ही जुएं का अड्डा!

शहर की प्रिवेन्शन ऑफ क्राइम ब्रांच (पीसीबी) ने कृष्णनगर गुजरात हाऊसिंग बोर्ड के एक मकान में दबिश देकर यहां चल रहे जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया है। जि

प्रयागराजSep 01, 2017 / 10:28 pm

मुकेश शर्मा

Head Constable's house is a yoke hall!

Head Constable’s house is a yoke hall!

अहमदाबाद।शहर की प्रिवेन्शन ऑफ क्राइम ब्रांच (पीसीबी) ने कृष्णनगर गुजरात हाऊसिंग बोर्ड के एक मकान में दबिश देकर यहां चल रहे जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया है। जिस मकान में जुआ खेलते हुए मनीष बगडिय़ा सहित १३ आरोपियों को पकड़ा गया। वह मकान ट्रैफिक पुलिस में हेड कांस्टेबल के रूप में सेवारत भूपत सिंह वाजा की मालिकी का है। पीसीबी के एसीपी एम.के.राणा ने बताया कि हेडकांस्टेबल भूपत के मकान में जुएं का अड्डा चल रहा था।

इस अड्डे को चलाने में उसकी लिप्तता भी सामने आई है, जिसे उसके विरुद्ध कृष्णनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें उसे वांछित घोषित किया है। इसके मकान से पौने तीन लाख रुपए का मुद्दामाल बरामद किया है। इसके अलावा पास के ही एक अन्य मकान से चार आरोपियों को सवा लाख रुपए के मुद््दामाल के साथ जुआ खेलते हुए पकड़ा है।

‘प्रेम संबंध बनाए रखो नहीं तो…जान से मार दूंगा’, पीडि़ता को कांस्टेबल की धमकी

कांस्टेबल पर युवती को परेशान करने का आरोप, मामला दर्ज

जिन पुलिस कर्मचारियों पर युवतियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है। ऐसे ही एक पुलिस कांस्टेबल पर एक युवती को ‘प्रेम संबंध रखने नहीं तो रोड पर बाहर निकलते ही जान से मार देने’ की धमकी देकर परेशान करने का आरोप है।

पीडि़ता ने ईस्ट वुमन पुलिस स्टेशन में आरोपी पुलिस मुख्यालय में सेवारत पुलिस कांस्टेबल मनीष बलवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।इसमें आरोप लगाया है कि आरोपी ने १० अगस्त को ओढव में पीडि़ता के घर जाकर घर में घुसने की कोशिश की। घर आने की कोशिश करने के दौरान कहा कि तू मेरे साथ प्रेम संबंध रख नहीं तो तू रोड पर निकलेगी तो तुझे जान से मार दूंगा। इस दौरान पीडि़ता के घर उसकी बहन व जीजा भी मौजूद थे, जिससे तीनों ने उसे भगा दिया।

पीडि़ता की ओर से दर्ज कराई प्राथमिकी में आरोप लगाया कि आरोपी बीते सात सालों से किसी न किसी बहाने से पीछे पड़ा है। परेशान करता है। वर्ष २०१५ में पीडि़ता की सगाई होने पर वह जिस युवक से सगाई हुई उसके यहां ससुराल भी पहुंच गया और जिससे शादी होने वाली थी। उसी युवक से कहा कि वह शादी से इनकार कर दे क्योंकि आरोपी शादी करना चाहता है।

इस बारे में पीडि़ता की मां ने ओढव थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। तब आरोपी ने लिखित में आश्वासन दिया था कि वह अब से परेशान नहीं करेगा, लेकिन उसके बावजूद भी आरोपी पीडि़ता के घर से बाहर निकलने पर उसे रास्ते में परेशान करता है। बाइक पर जबरन बिठाने की कोशिश करता होने का आरोप लगाया है।

Hindi News / Prayagraj / हेड कांस्टेबल के घर ही जुएं का अड्डा!

ट्रेंडिंग वीडियो