महाकुंभ की वजह से लिया गया फैसला
यूपी सरकार ने यह फैसला प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ की वजह से लिया है। योगी सरकार के दिए आदेशों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 7 टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं वसूला जाएगा। इसे लेकर NHAI ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस निर्णय का उद्देश्य जनवरी में शुरू होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने वाले भक्तों की यात्रा को सुविधाजनक बनाना है।45 दिनों तक नहीं लगेगा टैक्स
महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी तक चलेगा। इन 45 दिनों तक यूपी के 7 टोल प्लाजा पूरी तरह फ्री रहेंगे। इसका मतलब है कि इन बूथों पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक टोल फ्री एंट्री होगी। अनुमान के मुताबिक, इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। यह भी पढ़ें
बांग्लादेशी हिंदुओं का महाकुंभ में शामिल होना मुश्किल, यह है वजह
इन 7 टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा टैक्स
प्रयागराज की ओर जाने वाले विभिन्न दिशाओं और जिलों में स्थित सात टोल प्लाजा टोल मुक्त होंगे। इसमे शामिल है: -वाराणसी रोड पर हंडिया टोल प्लाजा –लखनऊ हाईवे पर अंधियारी टोल प्लाजा -चित्रकूट मार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा -रीवा हाईवे पर गन्ने का टोल प्लाजा -मिर्जापुर रोड पर मुंगेरी टोल प्लाजा -अयोध्या हाईवे पर मऊआइमा टोल प्लाजा
यह भी पढ़ें