
Kumbh
इलाहाबाद. विश्व की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को देखने दुनिया के डेढ़ सौ से ज्यादा देशों के राजदूत शनिवार की सुबह प्रयाग की धरती पर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में उनका ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाने वाला कुंभ करोंड़ों भक्तों और श्रधालुओं के लिए सज संवर रहा है। संगम की रेती दुनियां भर से आने वाले मेहमानों अपनी गोद में समेटने को तैयार है। हिन्दू आस्था का केंद्र और सबसे बड़े धार्मिक आयोजन की बारीकियां और आस्था की रेती पर अपार श्रद्धा का भाव देखने दुनियां के अलग-अलग देशों के राजदूत विशेष विमान से प्रयागराज में पहुंचेंगे। इस दौरान पूरा संगम जोन सहित पूरा जिला हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील रहेगा।
कुंभ की ब्रांडिंग के लिए दुनिया भर के विदेशी राजनायकों को गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती त्रिवेणी के दर्शन कराने की तैयारी है। यह पहली बार होगा जब एक साथ डेढ़ सौ देशों के राजनायिक संगम की रेती पर होंगे। हालांकि कुंभ, अर्धकुंभ में दुनिया हमेशा आती रही है, लेकिन सरकार की पहल पर कुंभ से पहले पहली बार इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय जमावड़ा होने जा रहा है। भारतीय सनातन संस्कृति का सबसे भव्य कुंभ मेले का आयोजन प्रयाग की धरती पर होता है। जिसकी दिव्यता-भव्यता को दिखाने के लिए प्रयागराज को नए रूप, रंग और नए कलेवर में तैयार किया जा रहा है। विदेशी राजनायिकों को कुंभ की विशालता को दिखाने के लिए विशेष तौर शहर को सजाया-संवारा जा रहा है।
कुंभ से पहले विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह सहित अन्य देशों के मेहमान मेला क्षेत्र में होंगें। जिसकी तैयारी में मेला प्रशासन, जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगी है। संगम क्षेत्र के दूसरी ओर अरैल घाट पर मेहमानों कि स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है। जिन रास्तों से मेहमानों को अरैल पंहुचना है। उन रास्तों को पूरी तरह से नए कलेवर में बदला जा रहा है। मठ, मंदिर, घर, घाट, सड़क सभी को आकर्षक रूप दिया जा रहा है।
एक माह तक चलने वाला यह धार्मिक मेला हमेशा से दुनियां के लिए कौतुहल का विषय रहा है। पहली बार संगम की रेती पर एक साथ 150 देशों के राजनयिक अपने-अपने देश का झंडा फहराएंगे। जो आस्था की धरती पर बड़ा इतिहास होगा।मेला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अरैल घाट पर 150 देशों के राजनयिक अपने अपने देश का झंडा फहरा कर संगम क्षेत्र की भव्यता को बढ़ाएंगे। इसके साथ ही संगम क्षेत्र का भ्रमण और अन्य कार्यक्रमों पर निकलेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी सुनील यादव ने बताया कि 150 देशों के मेहमानों का स्वागत एयरपोर्ट पर जोरदार तरीके से होगा । उनके स्वागत के लिए गाजे-बाजे और फूल मालाओं की व्यवस्था है।
BY- Prasoon Pandey
Published on:
14 Dec 2018 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
