इलाहाबाद के संगम तट पर लगने वाले माघ मेले को लेकर लगातार डीएम सुहास एलवाई समीक्षा बैठक कर रहे हैं। समीक्षा बैठक में डीएम लगातार अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देते आ रहे हैं। मंगलवार को भी उन्होंने सर्वप्रथम माघ मेला के कैम्प कार्यालय में समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में उन्होंने माघ मेला के कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी ली। वहीं देर रात कड़ाके की ठंड मंे डीएम खुद बाइक चला कर ही विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखने निकल पड़े।
उन्होंने कागजों पर दिखाये गये कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मेन रोड के साथ-साथ माघ मेले मे बने हुए गाटा मार्गों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रात्रि में चल रहे कार्यों में लापरवाही देख काफी नाराजगी जाहिर की। साथ ही मौजूद अधिकारियों को रात दिन कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी की कार्य मंे अगर किसी प्रकार की लापरवाही पायी गइ्र तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी। कार्यों का निरीक्षण करते हुए डीएम माघ मेले में बने हुए थानों का भी निरीक्षण करने पहुंच गए।
थाने में पहुंचते ही उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि खाक चैक थाने में थाना प्रभारी ओम शंकर शुक्ल, क्षेत्राधिकारी सेक्टर 3 रामसेवक और 11 पुलिसकर्मी अनुपस्थित हैं। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित पुलिसकर्मियो के तत्काल वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें स्पष्टीकरण तलब किया। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि संबंधित कार्रवाई उनकी सर्विस बुक में भी अंकित करायी जाए।