इसे भी पढ़े-इनकम टैक्स कार्यालय में तैनात संजय पाल की गोली मार कर हत्या,मौके से फरार हुए बदमाश
जानकारी के मुताबिक जिले के यमुनापार इलाके के लालापुर थाना क्षेत्र के मझियारी गांव के रहने वाले क्रांति पांडे अपने परिवार के साथ गांव में रहते हैं। परिवार में पत्नी एक बेटी के अलावा दो बेटे भी हैं। क्रांति अपनी बेटी की शादी के लिए इस साल रिश्ता तलाश रहे थे और शादी की तैयारी में थे। लेकिन भयंकर बाढ़ के चलते क्रांति की पूरी फसल नष्ट हो चुकी थी। जिसके चलते उनकी कमाई का जरिया भी टूट गया था। ऐसे में बेहद परेशान क्रांति कर्ज की तलाश में थे। लेकिन कर्ज नहीं मिल प् रहा था। प्राकृतिक आपदा का कहर इतना भयंकर था कि क्रांति कुमार खुद को बेबस हो बैठे । उन्होंने घर की दो नाली बंदूक से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को क्रांति पांडे और उनकी पत्नी के बीच पैसों को लेकर कुछ विवाद हुआ था जिसके दूसरे दिन भर में क्रांति पांडे ने गोली मारकर आत्महत्या की है क्रांति की मौत के बाद पूरे घर पर कोहराम मचा है। बता दें कि मझियारा इलाका यमुना के कछारी क्षेत्र में आता है हर बार उन इलाकों में बाढ़ का प्रभाव रहता है। लेकिन इस बार लंबे समय तक बाढ़ के पानी के रुकने के चलते किसानों की फसल की चौपट हो गई। हजारों किसानो की तरह क्रांति भी बाढ़ की त्रासदी के शिकार हुए।