
कैट की इलाहाबाद बेंच को मिले चार नये सदस्य, ये है पूरी लिस्ट
प्रयागराज. केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की इलाहाबाद बेंच को चार नए सदस्य मिले हैं, जबकि एक को यहां से स्थानांतरित किया गया है। एसोसिएशन काफी समय से सदस्यों के रिक्त पदों को भरने की मांग कर रहा था। एसोसिएशन का मानना है कि अब कम से कम तीन बेंच बनेंगी, जिससे वादकारियों को लाभ होगा।
नई दिल्ली स्थित प्रधान पीठ के चेयरमैन ने न्यायिक सदस्य जस्टिस विजयलक्ष्मी को प्रधान पीठ से इलाहाबाद स्थानांतरित किया है। इसके अलावा जबलपुर पीठ के प्रशासनिक सदस्य नवीन टंडन, लखनऊ बेंच के देवेंद्र चौधरी और प्रधान पीठ के आनंद माथुर को इलाहाबाद बेंच स्थानांतरित किया है। इलाहाबाद बेंच की प्रशासनिक सदस्य अजंता दयालन को चंडीगढ़ बेंच स्थानांतरित किया गया है। चार नए सदस्यों के आ जाने से आठ सदस्यों वाली इलाहाबाद बेंच में एचओडी न्यायमूर्ति भारत भूषण सहित कुल पांच सदस्य होने पर कैट बार एसोसिएशन ने हर्ष व्यक्त किया है।
Published on:
07 Jun 2020 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
