अतीक ने बेटे को कराया शामिल
अली अहमद ने प्रयागराज पुलिस को बताया कि उसके लाख मना करने के बाद भी माफिया अतीक अहमद ने अपने तीसरे नंबर के बेटे असद को उमेश पाल शूटआउट वारदात में सीधे तौर पर शामिल कराया था। अली अहमद खुद नहीं चाहता था कि उसका छोटा भाई असद अहमद इस वारदात में शामिल हो। लेकिन पिता अतीक अहमद ने कहा था कि उसके सभी पांचों बेटे शेर हैं। अतीक अपने पांचों बेटों को खुद की तरह निडर और हिंसक बनाना चाहता था। इस वारदात में अतीक के छोटे भाई अशरफ ने भी बेटे असद के शामिल होने में अपनी रजामंदी दी थी। यह भी पढ़ें