scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट ने इटावा मुर्दाघर में पड़े महिला के कंकाल के बारे में मांगी जानकारी, तीन सालों से पड़ी है लाश | Allahabad High Court seeks information about woman lying in Etawah | Patrika News
प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इटावा मुर्दाघर में पड़े महिला के कंकाल के बारे में मांगी जानकारी, तीन सालों से पड़ी है लाश

मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति अजय भनोट की खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा, “अखबार की रिपोर्ट से पता चलता है कि एक महिला के कंकाल के अवशेष पिछले तीन सालों से इटावा के मुर्दाघर में बंद हैं।

प्रयागराजOct 29, 2023 / 06:33 pm

Anand Shukla

highcourt__.jpg

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इटावा मुर्दाघर में पड़े महिला के कंकाल के बारे में जानकारी मांगी।

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के मुर्दाघर में पिछले तीन साल से पड़े एक महिला के कंकाल के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति अजय भनोट की खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा, “अखबार की रिपोर्ट से पता चलता है कि एक महिला के कंकाल के अवशेष पिछले तीन सालों से इटावा के मुर्दाघर में बंद हैं।
वहीं, शव की पहचान विवादित है। एक परिवार ने दावा किया है कि उक्त मृत व्यक्ति का शव उनकी लापता बेटी-रीता का है। अखबार के मुताबिक डीएनए रिपोर्ट कोई निर्णायक राय नहीं देती है।’ इसे गंभीरता से लेते हुए, अदालत ने उत्तरदाताओं- राज्य अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निम्नलिखित मुद्दों पर राज्य के रुख का खुलासा करते हुए विस्तृत निर्देश प्राप्त करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें

केरल में धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट, इजरायल युद्ध से जुड़े हर कार्यक्रम पर ATS रख रही नजर

कोर्ट ने तीन विषयों पर मांगी जानकारी
सबसे पहले, वह समयावधि जिसमें किसी मुर्दाघर में किसी शव का अंतिम संस्कार प्रथा के अनुसार किया जाता है। इस मामले में देरी का कारण और दूसरा, क्या कोई कानून था, जिसके तहत राज्य अधिकारियों को किसी शव का अंतिम संस्कार करना होता है। तीसरा, अदालत ने जांच का विवरण मांगा और मुर्दाघर में शव के संरक्षण से लेकर आज तक की घटनाओं की समय-सीमा निर्देशों में बताई जाएगी।
अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि केस डायरी और जांच की स्थिति का भी खुलासा किया जाएगा। कोर्ट ने कहा, “इसमें वह तारीख शामिल होगी, जिस दिन नमूने निकाले गए थे। डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए हैदराबाद स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे गए थे और डीएनए रिपोर्ट की तारीख भी शामिल होगी।”
अदालत ने 26 अक्टूबर के अपने आदेश में उच्च न्यायालय के वकील नितिन शर्मा को अदालत की सहायता के लिए न्याय मित्र नियुक्त किया। अदालत ने मामले की सुनवाई 31 अक्टूबर, 2023 को करने का निर्देश दिया है।

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इटावा मुर्दाघर में पड़े महिला के कंकाल के बारे में मांगी जानकारी, तीन सालों से पड़ी है लाश

ट्रेंडिंग वीडियो