scriptलापरवाही बरतने वाले दो लेखपालों को डीएम ने किया निलंबित | Allahabad DM Sanjay Kumar suspended two lekhpal News in Hindi | Patrika News
प्रयागराज

लापरवाही बरतने वाले दो लेखपालों को डीएम ने किया निलंबित

डीएम संजय कुमार ने पट्टे की भूमि खाली नहीं कराए जाने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

प्रयागराजAug 17, 2017 / 08:07 am

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Allahabad DM Sanjay Kumar suspended two lekhpal News in Hindi

लापरवाही बरतने वाले दो लेखपालों को डीएम ने किया निलंबित

इलाहाबाद. लगातार निर्देश के बावजूद कई लेखपालों की ओर से लगातार घोर लापरवाही बरती जा रही है। इसी लापरवाही को देखते हुए डीएम संजय कुमार ने बुधवार को दो लेखपाल को निलंबित कर दिया। जबकि एक अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया। साथ ही अन्य अधिकारियों को भी कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
डीएम संजय कुमार बुधवार को सोरांव तहसील मंे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों को वहां के आम नागरिकों की समस्याओं के निस्तारित करने का निर्देश जारी किया। जन सुनवाई के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए जो पिछले कई सालों से लंबित थे। वहीं लगातार निर्देश देने के बावजूद अब तक मामलों पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। कुछ ऐसा ही मामला पिपरियापुर-अटरामपुर का आया। पिपरियापुर निवासी कुसम देवी पत्नी गया प्रसाद के रासत के प्रकरण नौ साल से लम्बित है। डीएम के संज्ञान में जैसे ही प्रकरण सामने आया। उन्होंने रामगढ़ के लेखपाल मनोज कुमार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। इसके अलावा रमाशंकर निवासी मादीपुर के पट्टे की भूमि पर कब्जा न दिये जाने पर तत्कालीन लेखपाल आशाराम को निलम्बित कर दिया।
 यह भी पढ़ें- आजादी के बाद से ही सबसे चर्चित रही है फूलपुर संसदीय सीट, इस बार भी कड़ा है मुकाबला

इसके अलावा चकरोड की नाप करने में लापरवाही पूर्वक कार्य करने वाले मंजली सिंह राजस्व निरीक्षक को सोरांव से बारा स्थानान्तरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने तालाबों पर अतिक्रमण की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सोरांव को संयुक्त टीम गठित कर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि शिकायती प्रकरणांे के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। आवास आवंटन में अपात्रों को आवास दिये जाने की शिकायत पर डीएम ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान वरासत न दर्ज किये जाने के कई मामले सामने आने पर काफी नाराजगी व्यक्त की। उप जिलाधिकारी सोरांव को तलब करते हुये प्रकरण का निस्तारण प्राथमिकता से करने को कहा।
 यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, नवंबर के आखिरी हफ्ते तक करा लें नगर निकाय चुनाव

प्रमुख सचिव ने सफाईकर्मी को किया निलंबित, एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

प्रमुख सचिव एवं जनपद आईएएस प्रभारी हिमांशु कुमार ने सीएचसी सोरांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में काफी गंदगी देखी गई। लेबर रूम में सीलन मिला। प्रमुख सचिव की कड़ी फटकार के बाद अधीक्षक ने बताया कि सफाईकर्मी बिना अवकाश लिये ही गायब रहता है। कार्यालय समय के दौरान शराब पीकर अभद्रता करता है। इस पर प्रमुख सचिव ने सफाई कर्मी को निलम्बित करने के साथ ही सफाई कर्मी पर एफआईआर पंजीकृत कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इस दौरान मौजूद सभी कर्मचारियों को हिदायत दी कि किसी भी कर्मचारी द्वारा इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने, ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर सेवा से बाहर करने की कार्रवाई करने को कहा। मुख्य सचिव ने जब मरीजों केे बीच जा कर हालचाल लिया तो पता चला कि उनके आने की सूचना मिलते ही अस्पताल में मरीजों के बिस्तर बदले गए। इस मामले में मुख्य सचिव ने अधीक्षक डाॅॅ. यूबी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है। जीएसवाई योजना के तहत प्रसूताओं को आर्थिक लाभ न मिलने पर 10 आशा बहुओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार ने मनसइता गांव के एक स्कूल में चैपाल लगाकर ग्रामीणों से विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने गांवों में शौचालयों के निर्माण के साथ उसके प्रयोग पर बल दिया।

Hindi News / Prayagraj / लापरवाही बरतने वाले दो लेखपालों को डीएम ने किया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो