scriptगुब्बारा फटने से 3 साल की बच्ची की मौत, डॉक्टर ने बताई वजह | 3 years old girl died in prayagraj after balloon burst | Patrika News
प्रयागराज

गुब्बारा फटने से 3 साल की बच्ची की मौत, डॉक्टर ने बताई वजह

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गुब्बारा फटने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई।

प्रयागराजOct 03, 2024 / 12:59 pm

Swati Tiwari

गुब्बारा फटने से बच्ची की मौत

एक बच्ची अपनी मां के साथ नाना घर जाती है। बच्ची को खुश करने के लिए उसके नाना गुब्बारा लाते हैं, बच्ची गुब्बारा लेकर खेलने लग जाती है। घर के सदस्य अपने-अपने कामों में व्यस्त हो जाते हैं। अचानक से गुब्बारा फटता है और वह तड़पते हुए नीचे गिर जाती है। मौके पर ही 3 साल की मासूम की जान चली जाती है। ये देखने के बाद हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है। 

गुब्बारा फटने से 3 साल की बच्ची की मौत 

पूरा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला इमामगंज का है। फतूहां गांव के निवासी इमरान अहमद की पत्नी नाज बानो अपनी तीन साल की इकलौती बेटी सायरा के साथ मायके आई हुई थी। बच्ची के नाना उसे खेलने के लिए एक गुब्बारा देते हैं जिसे देखकर बच्ची बहुत खुश हो जाती है। अचानक से गुब्बारा फटता है और वह तड़पकर नीचे गिर जाती है। नीचे गिरते ही सायरा के मुंह से झाग आने लगा, जिसे देख परिवार के लोग डर गए और उसे आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल में ले हो गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 
यह भी पढ़ें

युवती को लेकर फरार हुआ गैर समुदाय का युवक, लड़की के घरवालों ने की तोड़फोड़, गांव में पीएसी तैनात

इस कारण हुई बच्ची की मौत 

डॉक्टर ने बताया कि गुब्बारे का टुकड़ा सांस लेने वाली नली में चिपक गया था, जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ENT विभाग के हेड डॉक्टर सचिन जैन का कहना कि अक्सर बच्चे गुब्बारे को मुंह के पास ले जाकर फुलाते या फोड़ते हैं। इससे गुब्बारे की हवा और उसके हिस्से सांस की नली में जाकर फंस जाते हैं, जिससे बच्चे सांस नहीं ले पाते। इस केस में भी ऐसा ही जान पड़ता है।

Hindi News / Allahabad / गुब्बारा फटने से 3 साल की बच्ची की मौत, डॉक्टर ने बताई वजह

ट्रेंडिंग वीडियो