11 बार कांग्रेस के पास रही इस सीट पर दो बार भाजपा काबिज हो पाई है। अलीराजपुर के शासकीय कालेज में मंगलवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई थी।
mp by election 2021: जोबट विधानसभा सीट पर कौन हैं आमने सामने, जानिए इनकी प्रोफाइलMp By Election 2021 Result : जोबट में भाजपा की जीत, सुलोचना रावत ने कांग्रेस से छीनी सीट, देखें Live Update
आदिवासी बहुल है यह सीट
जोबट विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,75,000 है जिनमें पुरुष 1,37,638 और महिला 1,37,567 हैं। वही जातिगत समीकरण की बात करें तो जोबट विधानसभा में 97 फीसदी आदिवासी हैं। भील, भिलाला और पटलिया इस इलाके की प्रमुख जातियां हैं। इस विधानसभा में वोटर्स में 40 फीसदी भील, 5 फीसदी पटलिया हैं वही भिलाल समाज के 55 फीसदी मतदाता हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के प्रत्याशी अनुसूचित जनजाति के भिलाला समाज से हैं।