अलीराजपुर

बोहरा समाज के हजयात्रियों का किया सम्मान

नगर व देश के अमन-चैन और खुशहाली की विशेष दुआ करने की अपील

अलीराजपुरJul 07, 2019 / 06:05 pm

राजेश मिश्रा

बोहरा समाज के हजयात्रियों का सम्मान

आलीराजपुर. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल एवं नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल के तत्वावधान में पटेल फॉर्म हाउस में बोहरा समाज से हजयात्रा पर जाने वाले समाजजन का पुष्पमाला और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पटेल परिवार ने हजयात्रियों से नगर व देश के अमन-चैन और खुशहाली की विशेष दुआ करने की अपील की। कार्यक्रम के पश्चात सहभोज का भी आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा, आप लोग खुशनसीब और धन्यवाद के पात्र हैं, जो पवित्र हजयात्रा पर जा रहे हैं। मैं पटेल परिवार की ओर से बोहरा समाज के हजयात्रियों को यात्रा की शुभकामनाए देता हूं। आप सभी की यात्रा मंगलमय होकर सफल एवं सार्थक रहे। नपाध्यक्ष सेना पटेल ने कहा, हजयात्रा एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जिससे हजयात्री वापस लौटकर अपने जीवन-यापन में कई सुधार लाता है। मैं आप सभी की हजयात्रा के सफल होने की कामना करती हूं। इस दौरान पटेल ने समाज की महिलाओं से गले मिलकर श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। शेख अब्दे अली भाई मोटर वाला एवं याकूब भाई ने कहा, पूर्व विधायक वेस्ता पटेल द्वारा इस तरह के आयोजन हुआ करते थे। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज उनके बड़े पुत्र और बहू ने हजयात्रियों का जो सम्मान किया है, वह हमारे लिए खुशी एवं गर्व की बात है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रकाशचंद्र जैन एवं जिला हज कमेटी अध्यक्ष हाजी आरीफ बलौच ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता खुर्शिद दीवान, डॉ. एएम शेख, अजीज बलौच, ईसामुददीन कान्टे्रक्टर, ईरफान मंसूरी, बोहरा समाज के शब्बीर भाई पालेवाला, हुसैनी भाई उमराली वाला, हुसैनी भाई आम्बाडबेरी, शब्बीर भाई मर्चेंट, हुसैनी दुबईवाला, मोहम्मदी मर्चेंट, हुनेद भाई उमराली वाला, यूनुस भाई रियाज, जुल्फिकार भाई मर्चेंट, हुसैनी जापान वाला, मोहम्मद जौहरी मर्चेंट, मंसूर मर्चेंट, बुरहानी भाई, ताहा मर्चेंट सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। संचालन सानी मकरानी ने किया। आभार महेश पटेल ने माना।
 

Hindi News / Alirajpur / बोहरा समाज के हजयात्रियों का किया सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.