पढ़ें ये खास खबर- एक दिन में सामने आए 381 नए पॉजिटिव, इन इलाकों में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण
शुरु में ही पुलिस को समझ आ गया था माजरा
मन को व्यतीत कर देने वाली ये घटना आंबुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सागोटा की है। जहां गांव से 200 मीटर की दूरी पर खेत के नजदीक एक पेड़ से युवक और युवती का शव लटका मिला। पुलिस छानवीन में युवक की जेब से एक मोबाइल निकला, जिसमें युवक और युवती की मरने से पहले की कुछ तस्वीरें थीं। इसके अलावा, युवक की जेब से सिंदूर की डिबिया भी मिली, जो उसी रंग की थी, जो साथ में फांसी के फंदे से झूल रहे युवती की मांग में भरा था। शुरुआती तफ्तीश में ही पुलिस को ये तो समझ आ गया था कि, आत्महत्या का मामला प्रेम से जुड़ा है।
पढ़ें ये खास खबर- बस में सफर करना होगा 25 फीसदी महंगा! जल्द किराया बोर्ड लेगा बड़ा फैसला
दोनो के प्रेम के बारे में नहीं जानते थे परिजन
मामले में आंबुआ थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया के मुताबिक, मोबाइल से शेयर की गई तस्वीरों और ऑडियो संदेश की पड़ताल से ये तो साफ हो गया कि, दोनो ने प्रेम प्रसंग के चलते पारिवारिक सहमति न मिलने के कारण ये भयावय कदम उठाया है। इसके बाद पुलिस द्वारा दोनो के परिजन से पूछताछ में पता लगा कि, दोनो ही परिवारों को उनके प्रेम के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। उनका कहना है कि, अगर उन्हें पता होता तो वो शादी से ऐतराज नहीं करते। फिलहाल, अभी पुलिस पूछताछ जारी है।
पढ़ें ये खास खबर- अस्पताल में शव बना कंकाल : मामले में कलेक्टर-एसपी की बढ़ी मुश्किल, मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब
घर से मज़दूरी करने जाने का कहकर निकला था युवक और…
युवक के परिजन का कहना है कि, बुधवार की शाम 20 वर्षीय युवक घर ववालों से कहकर निकला था कि, वो मजदूरी के लिए गुजरात जा रहा है। लेकिन वो गुजरात नहीं गया, बल्कि गांव से ही 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक पेड़ के नीचे पहुंचा, जहां 18 वर्षीय लड़की उसके साथ मौत के बंधन में बंधकर अमर होने का इंतजार कर रही थी। यहां कपल काफी देर एक साथ रहा। पेड़ गांव से बाहरी इलाके में है, इसलिए वहां इस दौरान किसी का आना जाना भी नहीं हुआ। यहां युवक ने युवती की मांग भरी और उसकी सेल्फी भी ली ये सेल्फी के साथ एक संदेश परिवार और रिश्तेदारों को भेजा। उसके बाद दोनों उसी पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।