अलीराजपुर

BJP MP: भाजपा सांसद का खेत में बुवाई करते वीडियो चर्चाओं में, आप भी देखें वीडियो

BJP MP: मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और रतलाम झाबुआ सीट से सांसद अनीता नागर चौहान का खेत में बुवाई करते वीडियो आया सामने…

अलीराजपुरJun 30, 2024 / 06:47 pm

Shailendra Sharma

BJP MP: मध्यप्रदेश की रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अनीता नागर सिंह चौहान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार अनीता नागर चौहान के सुर्खियों में होने की वजह उनका एक वीडियो है जिसमें वो खेत में बुवाई करती नजर आ रही हैं। सांसद बनने के बाद इस तरह से खेत में काम कर रही अनीता नागर सिंह चौहान का वीडियो देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।
देखें वीडियो-

भाजपा सांसद ने खेत में की बुवाई

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें रतलाम-झाबुआ सीट से भाजपा सांसद अनीता नागर सिंह चौहान खेत में बुवाई करती नजर आ रही है। उनके साथ एक अन्य महिला व किसान भी है। किसान हल जोत रहा है और पीछे-पीछे चलते हुए अनीता नागर सिंह चौहान व अन्य महिला बीज छिड़कती हुई चल रही हैं। बता दें कि बारिश होने के बाद किसानों ने खेतों में बुवाई का काम शुरु कर दिया है और अलीराजपुर में भी खेतों बुवाई शुरू हो चुकी है, इसी दौरान भाजपा सांसद अनीता नागर अपना वीआईपी अवतार छोड़ गृह ग्राम रामसिंह की चौकी स्थित अपने खेत में देशी अंदाज में नजर आईं।

यह भी पढ़ें

एमपी के संविदाकर्मियों के लिए खुशखबरी, नई संविदा नीति लागू


मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री हैं अनीता नागर के पति

बता दें कि वीआईपी अवतार छोड़कर खेत में बुवाई कर रहीं भाजपा सांसद अनीता नागर सिंह चौहान के पति नागर सिंह चौहान मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। आपको बता दें कि 18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन संसद में शपथ ग्रहण के दौरान पहली बार सांसद चुनी गईं अनिता नागर सिंह चौहान पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में पहुंचीं थी। जिसके बाद वे पूरे सदन में आकर्षण का केंद्र बन गईं थीं।

Hindi News / Alirajpur / BJP MP: भाजपा सांसद का खेत में बुवाई करते वीडियो चर्चाओं में, आप भी देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.