अलीराजपुर

Alirajpur Suicide: एमपी में हुआ बुराड़ी केस, जिसे देख हर कोई हैरान

Alirajpur Suicide News : मध्यप्रदेश के अलीराजपुर से बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने सुसाइड कर लिया।

अलीराजपुरJul 01, 2024 / 06:28 pm

Himanshu Singh

Alirajpur Suicide News: मध्यप्रदेश के अलीराजपुर से एक हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों के शव उनके घर पर फंदे से लटके मिले हैं। इस घटना के बाद पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।एक ऐसी ही घटना 6 साल पहले दिल्ली के बुराड़ी में हुए मास सुसाइड केस (Burari Mass Suicide Case) की यादों को ताजा कर दिया है। जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इधर, पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला


अलीराजपुर जिले सोंडवा थाना इलाके राऊड़ी गांव के एक घर के अंदर सोमवार को पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। पांचों की पहचान राकेश, ललिता, लक्ष्मी, प्रकाश और अक्षय के रूप में की गई है। इधर, मृतकों के रिश्तेदारों ने इनकी हत्या की शंका जताई है। मौके पर एसपी राजेश व्यास भी पहुंच गए हैं। पुलिस परिजनों के बयान ले रही है। ग्रामीणों का पूरे मामले पर कहना है कि परिवार के किसी भी सदस्य ने पहले इस परेशानी का जिक्र नहीं किया था।


दिल्ली में भी हुआ था बुराड़ी मास सुसाइड केस


देश की राजधानी दिल्ली में बुराड़ी सामूहिक सुसाइड को हुए 6 साल बीत चुके हैं। बुराड़ी के संत नगर के एक घर में 1 जुलाई 2018 को परिवार के 11 लोगों ने एक साथ सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया था। ये घटना कई दिनों तक सुर्खियों में बनी रही थी। इस घटना को देखने के बाद कई लोगों का दिल दहल गया था। शुरुआती दौर में लगा था कि यह किसी ने इनकी हत्या की थी, लेकिन घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साबित हो गया था कि पूरे परिवार ने मिलकर सुसाइड किया था। परिवार के ही मुखिया ललित भाटिया ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में आकर पूरे परिवार के साथ सुसाइड कर लिया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Alirajpur / Alirajpur Suicide: एमपी में हुआ बुराड़ी केस, जिसे देख हर कोई हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.