अलीगढ़

नागरिकता संशोधन बिल रद्द करने के लिए योगेंद्र यादव ने एएमयू छात्रों से किया आंदोलन खड़ा करने का आह्वान

 
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव व गोरखपुर के सोशल एक्टिविस्ट डॉ. कफील खान ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे छात्रों को संबोधित किया।

अलीगढ़Dec 13, 2019 / 01:17 pm

suchita mishra

योगेंद्र यादव ने एएमयू छात्रों से किया आंदोलन खड़ा करने का आह्वान

अलीगढ़। स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव व गोरखपुर के सोशल एक्टिविस्ट व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबे सैयद गेट पर छात्रों को संबोधित किया व बिल को रद्द करने के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा करने का आह्वान किया।
योगेंद्र यादव ने कहा कि बिल के पास होने के पहले तक हम सब एक धर्मनिरपेक्ष भारत में रहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं कहा जा सकता। अब देश का कानून कह रहा है कि अगर आप मुसलमान हैं तो इस देश के दरवाजे आपके लिए बंद हैं और अगर हिंदू, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई हैं और नियम विरुद्ध भी यहां आते हैं, तो ये देश आपका घर है। आजाद देश में पहली बार नागरिकता को धर्म से जोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें

नागरिकता कानून को लेकर एएमयू छात्र आज निकालेंगे रैली, प्रशासन ने बंद की इंटरनेट सेवा

इस दौरान सोशल एक्टिविस्ट डॉ. कफील खान ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के जरिए हमें डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हम डरेंगे नहीं। ये बिल असंवैधानिक है। इसके खिलाफ आप छात्रों को मिलकर मशाल उठानी होगी। यह हमारा देश है और रहेगा। उन्होंने कहा कि जब में अलीगढ़ आ रहा था तो मुझे यहां आने से रोका गया। जब मैं जेल गया तो मुझे न्याय दिलाने के लिए एएमयू में भी आंदोलन हुआ। इसके बाद मैंने तय कर लिया था कि चाहे योगी जी कितना ही रोकें मैं आपके पास जरूर आउंगा। बता दें कि डॉ. कफील पर गोरखपुर के एक अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद आरोप लगे थे। बाद में वे निर्दोष साबित हुए लेकिन अभी भी निलंबित चल रहे हैं।

Hindi News / Aligarh / नागरिकता संशोधन बिल रद्द करने के लिए योगेंद्र यादव ने एएमयू छात्रों से किया आंदोलन खड़ा करने का आह्वान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.