वहीं मंगलवार को करसुआ में जहरीली शराब बेचने वाले ठेके को जेसीबी से ढहा दिया गया। इधर घटना को लेकर सक्रिय हुई पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह के 50 हजार के इनामी सरगना भाजपा नेता ऋषि शर्मा के भाई मुनीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि मुनीष शर्मा 25 हजार का इनामी है। अभी तक इस मामले में 33 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं पुलिस रिमांड पर लिए गए अनिल चौधरी, विपिन यादव, गंगाराम, नरेंद्र से पूछताछ जारी है। पूछताछ में इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही हैं। साथ ही इस गोरखधंधे से जुड़े सुराग भी उगलवाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि जिले में इस कांड से जुड़े जितने भी नाम मुकदमों में शराब तस्कर के रूप में सामने आ रहे हैं। उनके विषय में पुलिस से ब्योरा तलब किया गया है। बहुत जल्द उन्हें माफिया घोषित किया जाएगा।